Jio Fiber Plan : Jio लाया है धमाकेदार प्लान, बेहद सस्ते रिचार्ज पर पाएं 150Mbps का इंटरनेट स्पीड सहित सभी OTT एप फ्री

Follow Us
Share on

Jio Fiber Plan : हाई स्पीड इंटरनेट का आप अगर मजा लेना चाहते हैं तो आपके लिए ब्रॉडबैंड कनेक्शन सबसे अच्छा है। आज के समय में कंपनी अपने यूजर्स को लुभाने के लिए शानदार बेनिफिट और कई तरह के ऑफर्स के साथ ब्रॉडबैंड प्लांस दे रही है। वही सबसे बड़ी बात है कि आप अपने घर के लिए किफायती दाम में बेस्ट अपलोड और डाउनलोड स्पीड वाले प्लान की तलाश कर रहे हैं तो जिओ फाइबर के एनुअल प्लान आपके लिए काफी अच्छा है।

New WAP

आज हम आपको Jio वार्षिक ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में जानकारी देना चाहते हैं उसमें आपको 150Mbps ट्रक स्पीड पा सकते हैं इसके अलावा इसमें आपको सोनी लिव, डिज्नी + हॉटस्टार और प्राइम वीडियो जैसी कई OTT एप्स फ्री में सब्सक्रिप्शन दी जाएगी। आइए जानते हैं इसके बारे में…..

जिओ फाइबर का 899 वाला प्लान

जिओ फाइबर का यह प्लान 100Mbps की स्पीड ऑफर करता है साथ ही कंपनी अनलिमिटेड डाटा भी दे रही है। इस प्लान की मंथली रेट ₹899 है और इसमें आपको 1 साल के लिए 10788 रुपये + GST के साथ सब्सक्राइब कर सकते हैं।

सबसे बड़ी बात है कि इस प्लान के एनुअल सब्सक्रिप्शन पर आपको 30 दिन तक का एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलेगा और प्लान में 550 से ज्यादा टीवी चैनल का भी फ्री में सब्सक्रिप्शन मिलेगा। बात अगर ओट बेनिफिट्स की करें तो इस प्लान में आपको डिज्नी + हॉटस्टार, सोनीलिव, ZEE5,वुड सिलेक्शन और जिओ सिनेमा के साथ कई तरह के अप का एक्सेस भी मिलेगा।

New WAP

जिओ फाइबर का 799 वाला प्लान

सच ₹99 की मंथली रेंटल वाले इस प्लान में आपको एनुअल सब्सक्रिप्शन 9588 रुपए +GST के साथ मिलने वाला है। सबसे बड़ी बात है कि इसमें कंपनी आपको 12 महीने के साथ ही 30 दिन का एक्स्ट्रा सर्विस ऑफर कर रही है। इसमें आपको अनलिमिटेड डाटा सहित कई तरह के अन्य सर्विसेज भी फ्री में मिलने वाले हैं और कई तरह के ओटीटी एप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

यह भी पढ़ें : क्या आप भी रात को बंद नहीं करते घर का Wifi Router! तुरंत हो जाएं सावधान वरना हो सकती है बड़ी घटना

जिओ फाइबर के 999 रुपए वाला प्लान

₹999 केस मंथली रेंटल वाले प्लान के एनुअल सब्सक्रिप्शन चार्जेस ₹11988 प्लस जीएसटी चार्ज है। बाकी दोनों प्लान की तरह इसमें भी कंपनी के द्वारा 12 महीने का सब्सक्रिप्शन पर 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी दी गई है। इसमें आप इंटरनेट यूज करने के लिए 150Mbps स्पीड और अनलिमिटेड डाटा मिलेगी। साथ ही इसमें आपको कई तरह के चैनल्स का एक्सेस भी दिया जाएगा।


Share on