Jio Bharat B2 : भारतीय बाजार में धमाल मचाने आ रहा है JiO का Bharat B2, चीनी मोबाइल से ज्यादा मिलेंगे फीचर्स, जाने कीमत और डीटेल्स

Follow Us
Share on

Jio Bharat B2 : भारत में जल्दी लॉन्च होने वाला है हालांकि कंपनी के द्वारा इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है।लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि फोन को एक सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। फोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। कहां जा रहा है कि जिओ भारत B1 के अपग्रेड रूप में यह आएगा जिसे पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। पुराना मॉडल 4G कनेक्टिविटी और फ्री इंस्टॉल्ड यूपीआई पेमेंट फीचर के साथ आएगा। क्या भारत के कई क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा और दो कलर ऑप्शन में आएगा.

New WAP

BIS में लिस्ट हुआ जियो का अपकमिंग फोन

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारत मानक ब्यूरो की वेबसाइट पर मॉडल नंबर जिओ JBB121B1 के साथ जियो के इस नए स्मार्टफोन को लिस्ट किया गया है। हालांकि लिस्टिंग में कोई भी जानकारी नहीं मिली है।यह मॉडल के लिए किसी मोनिका का संकेत नहीं देता है। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि फोन को जिओ भारत बी2 के रूप में मार्केट में उतर जाएगा।

Jio Bharat B2 2.1 इंच के QVGA डिस्प्ले और Threadx RTOS के साथ आता है और यह 50 बी रेम ब्लूटूथ 4G वाई-फाई और यूएसबी कनेक्टिविटी ऑप्शन से लैस है। इसमें नैनो सिम कार्ड देखा जाएगा। इस स्मार्टफोन में 2000mAh की बैटरी दी गई है और कंपनी का दावा किया है कि यह 343 घंटे तक की स्टैंड बाय बैटरी लाइफ दे सकता है।

Also Read : आपके फोन के खराब सिम कार्ड से आपको मिलेगा गोल्ड, कर सकते हैं अच्छी कमाई, जाने कैसे

New WAP

इस स्मार्टफोन में जिओ सिनेमा जियोसावन पहले से इंस्टॉल है जबकि जिओ पर और अपि लेनदेन का फायदा आपको इस पर मिलेगा। यह स्मार्टफोन ब्लैक और ब्लू दो कलर ऑप्शन में आएगा। जिओ भारत b1 4G की कीमत 1299 है, वहीं जियो भारत बिट्टू का कीमत कुछ ज्यादा हो सकता है। यह भारत के 23 भाषाओं को सपोर्ट करता है।


Share on