Gold From Sim Card : आपके फोन के खराब सिम कार्ड से आपको मिलेगा गोल्ड, कर सकते हैं अच्छी कमाई, जाने कैसे

Follow Us
Share on

Gold From Sim Card : आज के समय में हर इंसान के द्वारा फोन का इस्तेमाल किया जाता है। बदलते समय के साथ हर इंसान के लिए फोन जरूरी हो गया है। क्या आपको पता है आपका फोन के सिम कार्ड में गोल्ड का इस्तेमाल किया जाता है? यह बिल्कुल सच है आपका फोन के सिम कार्ड में गोल्ड का इस्तेमाल किया जाता है। सबसे बड़ी बात है कि जब आपका फोन का सिम खराब होगा तो इसमें इस्तेमाल किया गया गोल्ड भी खराब हो जाता है। इस गोल्ड का दोबारा इस्तेमाल किया जाने के बजाय ई कचरा लैंडफील मे इसे तब्दील कर दिया जाता है। इसके पीछे यह वजह है की सिम कार्ड से गोल्ड को अलग करने का कोई रीसाइकलिंग प्रोसेस मौजूद नहीं है।

New WAP

जानिए क्यों गोल्ड में होता है सिम कार्ड का इस्तेमाल

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सिम कार्ड से गोल्ड (Gold From Sim Card) निकालने मैं लागत ज्यादा आती थी हालांकि अब इंपीरियल कॉलेज लंदन के तरफ से फोन के सिम कार्ड को रिसाइकल करके गोल्ड निकालने की विधि तैयार की जा रही है। आपको बता दे की सिम कार्ड पर गोल्ड की परत चढ़ी होती है और यह इलेक्ट्रिसिटी का एक शानदार कंडक्टर भी होता है। साथी चांदी और अन्य धातु के मुकाबले सोना जल्दी खराब नहीं होता है।

जानिए सिम कार्ड से कितना निकलेगा सोना

सिम कार्ड में बेहद कम मात्रा में सोना मौजूद होता है। आप अगर हजारों सिम कार्ड इकट्ठा करके सोना निकलेंगे तो आप कुछ ग्राम सोना ही निकाल सकते हैं और ऐसे में यह एक फायदेमंद सौदा नहीं होगा। सिम कार्ड से सोना निकालने की प्रक्रिया बहुत ही जटिल होती है।

Also Read : आप भी निकालना चाहते हैं 6 महीने की कॉल हिस्ट्री तो करें ये काम, चुटकियों में निकलेगी बातचीत की जानकारी

New WAP

जानिए क्या होगा फायदा

सिम कार्ड से सोने को निकालने की प्रक्रिया न सिर्फ गोल्ड का रीसायकल किया जा सकेगा बल्कि सिम कार्ड के ही कचरे का निस्तारण किया जा सकेगा। इससे मेडिकल डिवाइस बनाई जा सकेगी जिससे मेडिकल डिवाइस की कीमत में कमी आएगी। वही खदान से सोना निकालने से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को रोकने में भी काफी राहत मिलेगी।


Share on