Jio Bharat 4G : गरीबों के लिए खुशखबरी लेकर आया जिओ, 1000 से कम कीमत में दे रहा फीचर्ड फोन, UPI और जिओ सिनेमा का उठाये फायदा

Photo of author

By Tejasvini Sukla

Jio Bharat 4G

Jio Bharat 4G : Jio users के लिए एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। रिलायंस जिओ अक्सर अपने ग्राहकों को कई तरह की ऑफर देता रहता है और रिलायंस कई तरह के सस्ते फोन भी लांच करता है जिससे ग्राहकों को लाभ मिले। बता दे कि जियो ने एक फोन लॉन्च किया है जिसमें आपको कई तरह के फीचर्स मिलेंगे जो आपको बेहद ही दीवाने बनाएंगे।

New WAP

रिलायंस जिओ एक बार फिर से एक शानदार फोन लेकर आया है जो की 1000 से भी कम कीमत का है। जी हां 4G फोन की कीमत मात्र 999 रुपए है और इसकी बिक्री अब शुरू कर दी जाएगी। अमेजॉन इंडिया की वेबसाइट पर बिक्री के लिए इस फोन को रखा गया है और उम्मीद है कि जल्द इस फोन की बिक्री शुरू होगी। 28 अगस्त से इसकी बिक्री शुरू कर दी जाएगी।

जानीए क्या होगी भारत में इस फोन की कीमत

आपको बता दे की सेल दोपहर 12:00 बजे से होगी और यह क्लासिक ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। तो आईए जानते हैं इसके कीमत और फीचर्स के बारे में सभी बातें…

जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि इस फोन की कीमत 999 रुपए होने वाली है। जिओ भारत फोन के कार्बन के साथ सहनिर्मित जिओ भारत के वन कार्बन में लाल काले रंग का मिश्रण है। इसके पीछे जिओ का लोगो लगा हुआ है।

New WAP

जानीए जियो फोन के कैमरा और डिस्प्ले के बारे में

इस फोन में आपको 1.77 इंच का डिस्प्ले मिलेगा जो की एक फोन फीचर के लिए काफी बड़ा होता है। फोन में आपको 128 जीबी तक एक्सटर्नल माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट मिलेगा ऐसे में स्टोरेज स्पेस के जुड़ने से आप संगीत वीडियो फोटो अन्य चीजों को संग्रहित कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें : YouTube लेकर आ रहा है अब तक का सबसे जबरदस्त फीचर, 3 सेकंड गुनगुनाये ढूंढ़कर देगा आपका मनपसंद गाना

Jio users को फोन में मिलेगी फिल्म देखने की सुविधा

इसमें रियल कैमरा माड्यूल में एक आयताकार डिजाइन भी मिलेगा साथ ही इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 0.3 मेगापिक्सल सेंसर मिलेगा। इसमें एक टॉर्च मिलेगा साथ ही इसमें आपको 1000mAh की बैटरी भी मिलने वाली है। जिओ इसमें फिल्म देखने की सुविधा भी आपको प्रदान करेगा।

google news follow button