Tata Nano को झटका देने मार्केट में आई Kia Ray EV, 233KM रेंज सहित मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स, मिनी EV की बेहद कम है कीमत

Follow Us
Share on

Kia Ray EV : साउथ कोरिया कार्ड निर्माता कंपनी किया मोटर के द्वारा अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो में एक और नए मॉडल को शामिल किया गया है। कंपनी के द्वारा अपने नए मिनी इलेक्ट्रिक कार Kia Ray EV को मार्केट में उतार दिया गया है और ग्राहकों का इस जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। बता दे कि यह बेहद की फाइटिंग कर है और यह कंपनी की लाइनअप की एंट्री लेवल कर है जो ग्राहकों के लिए काफी अच्छी साबित हो रही है।

New WAP

किआ मोटर्स के द्वारा इसका ऑफीशियली बुकिंग शुरू कर दिया गया है। कंपनी का कहना है कि Kia Ray EV इलेक्ट्रिक कर को खास तौर पर अर्बन ड्राइविंग को ध्यान में रखकर ही तैयार किया गया है। इस कर का लुक काफी हद तक पेट्रोल मॉडल से भी मिलता है और यह कर उन लोगों के लिए बेहद अच्छी साबित होगी जो कम कीमत में कोई कर खरीदना चाहते हैं।

6 रंगों में पेश की गई है Kia Ray EV

KIA MOTORS के इस कर की कीमत 27 लाख 750 रुपए है। जबकि इंडिया में इसकी कीमत 17 लाख 27 हजार रुपए हो सकती है। बता दे इस कर को टोटल 6 रंगों में पेश किया गया जिसमें नया स्मोक ब्लू कलर ऑप्शन भी शामिल है वही इंटीरियर ने कंपनी को ग्रे कलर और ब्लैक कलर का ऑप्शन दिया है।

जानिए कैसी है इसकी बैटरी बैकअप

बात अगर इस कर के बैटरी बैकअप की करें तो इसमें आपको32.2kWh की क्षमता का LFP बैटरी पैक दिया गया है इसमें किया मोटर्स की तरफ से 64.3kW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर 86hp की पावर आउटपुट और 147 Nm कटोर्क भी जनरेट करता है और कंपनी के तरफ से दावा किया गया है कि यह कर सिंगल चार्ज में 205 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रंगे देता है।

New WAP

Also Read: Rakshabandhan पर अपनी बहन को दें यह शानदार Car, 36kmpl माइलेज वाली कार मिल रही है सिर्फ 9000 में

जानिए क्या है इस नई कर की चार्जिंग

बता दे कि इस इलेक्ट्रिक कर को 150 किलो वाट की क्षमता के फास्ट चार्जर के उपयोग करके 40 मिनट के भीतर 10 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा 7 किलोवाट का ऑप्शनल पोर्टेबल चार्जर भी मिलता है जो बैटरी को थोड़ा धीमा चार्ज करता है और इससे बैटरी फुल चार्ज करने में आपको 7 घंटे का समय लग जाएगा।


Share on