Jio Annual Prepaid Plans : जिओ यूजर्स के लिए आई खुशखबरी, साल भर रिचार्ज से छुटकारा दिलाएगा यह प्लान, जाने डीटेल्स

Photo of author

By Jyoti Mishra

Jio Annual Prepaid Plans

Jio Annual Prepaid Plans : जिओ भारत की सबसे बड़ी यूजर बेस वाली टेलीकॉम कंपनी है। इसमें ग्राहकों को कई तरह की सुविधा अक्सर प्रदान की जाती है ताकि ग्राहक डाटा प्लान का लाभ ले सके। आज के समय में जिओ के सभी प्लांट्स को ग्राहक बेहद पसंद करते हैं। रिलायंस जिओ अलग-अलग डेली डाटा के साथ दो एनुअल प्लांस रिचार्ज का विकल्प सब्सक्राइबर्स को देता है। तो आईए जानते हैं इस प्लान के बेनिफिट के बारे में…..

New WAP

Jio Annual Prepaid Plans डीटेल्स

इसमें आपको रोजाना डेढ़ जीबी डाटा मिलेगा और ₹336 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग रोजाना 100 एसएमएस और जिओ एप्स सिनेमा आदि का एक्सेस भी आपको मिलेगा। 365 दिनों के बजे यह 336 दिनों की वैलिडिटी आपको ऑफर करता है और इसमें टोटल 504 बीबी का डाटा ऑफर मिलेगा।

Jio 2999rs annual plant details

यह कंपनी का महंगा रिचार्ज प्लान है। इसमें आपको 2999 का रिचार्ज करना होगा जिसमें 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोजाना 2.5 बीबी का डाटा मिलेगा। साथ ही साथ सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस भेजने का विकल्प सब्सक्राइबर्स को मिलेगा। इस में जिओ टीवी जिओ सिनेमा और जिओ क्लाउड जैसे एप्स का एक्सेस भी आपको दिया जाएगा साथ ही कई तरह के एडीशनल बेनिफिट्स मिलेंगे।

यह भी पढ़ें : अब दिल्ली दूर नहीं बुलेट जैसी रफ्तार से दौड़ेगी रैपिड रेल, मिनटों में तय होगी दूरी, चल रही है खास तैयारी

New WAP

Free Disney plus hotstar benefit recharge

इस प्लान की शुरुआत 151 रुपए से की गई है। जिओ के द्वारा अपनी सातवीं वर्षगांठ पर इस प्लान के लिए लिमिटेड टाइम एडिशनल बेनिफिट की घोषणा की गई थी। इस प्लान में आपको 5 सितंबर से लेकर 30 सितंबर के बीच 21gb एक्स्ट्रा डाटा के साथ ही स्विग्गी पर ₹100 की छूट दे जाएगी और यात्रा पर ₹1500 की छूट अजियो पर 200 रुपए की छूट दी जाएगी। साथ ही यह MacDonalds मैं फ्री बर्गर ऑफर किया जा रहा है।

google news follow button