युवाओं के दिलों को चुराने आई Kawasaki Ninja ZX-4R, जबरदस्त इंजन और माइलेज चुरायेगी दिल, जाने कीमत

Follow Us
Share on

Kawasaki Ninja ZX-4R : कावासाकी ने अपनी निंजा ZX-4R को मार्केट में उतार दिया है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.49 लख रुपए रखी गई है। बता दे कि इस स्पोर्ट्स बाइक की सिबियु रूट के जरिए भारत में बिक्री शुरू की जाएगी। यह भाई केवल एक ही ट्रिम में उपलब्ध कराई गई है। इसमें आपको 948 सीसी का इनलाइन का सिलेंडर इंजन मिलेगा। तो आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…..

New WAP

Kawasaki Ninja ZX-4R engine details

इस बाइक में आपको 399 सीसी लिक्विड कूल्ड इन लाइन का इंजन मिलेगा। इंजन में रैम और असिस्टेंट के साथ 14500rpm पर आपको 79bhp का अधिकतम पावर आउटपुट और साथ ही स्टैंडर्ड मोड पर 77bhp के पावर के साथ ही 13000rpm पर 39 Nm का टॉर्क मिलेगा। यह इंजन 6 स्पीड गियर बॉक्स से जुड़ा होगा।

Kawasaki Ninja ZX-4R hardware

निंजा ZX-4R एक ट्रालीस फ्रेम पर आधारित होगी जिसकी डिजाइन कावासाकी की वर्ल्ड सुपरबाइक निंजा ZX-10RR रेसर के साथ ही निंजा ZX-10R और साथ ही साथ निंजा ZX-6R से प्रेरित की गई है। इस बाइक को यूपीएसआइड डाउन फ्रंट फॉर्क्स और रियल मोनोशॉक से लैस किया गया है। इसमें रियल में सिंगल 220 mm का डिस फ्रंट ब्रेक दिया गया है।

यह भी पढ़ें : स्ट्रीट फाइटर स्पोर्टी लुक में आई Honda CB300F 2023, कम कीमत में मिल रहे हैं जबरदस्त फीचर्स, जाने इसकी खूबियां

New WAP

Kawasaki Ninja ZX-4R features

इस बाइक में आपको 4.3 इंच डिजिटल TFT कलर कंसल के साथ ही दो डिस्प्ले मोड जनरल और सर्किट मिलेगा। सर्किट मोड में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में गैर पोजीशन और लेफ्ट टाइम को दर्शाया जाएगा और साथ ही 10000 से ऊपर आरपीएम को हाईलाइट किया जाएगा। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ही इसमें आपको इंस्टॉलमेंट कलेक्टर का स्मार्टफोन से सिंक किया जाएगा। साथी आपको इसमें कई तरह के अन्य फीचर्स भी मिलेंगे।


Share on