Govinda in Ponzi Scam : हजारों करोड़ के घोटाले में फंसे बॉलीवुड स्टार गोविंदा, जल्द होगी पूछताछ, जाने पूरा मामला

Follow Us
Share on

Govinda in Ponzi Scam : गोविंदा बॉलीवुड के एक बहुत बड़े एक्टर है और उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है। एक समय में गोविंदा के नाम का सिक्का चलता था। हालांकि इस बार गोविंद अपने फिल्मों की वजह से सुर्खियों में नहीं छाए हैं बल्कि मामला कुछ और है।

New WAP

Govinda in Ponzi Scam

बॉलीवुड के एक्टर गोविंदा इस समय एक नई मुसीबत में फंसे हुए नजर आ रहे हैं। गोविंद से 1000 करोड रुपए से भी अधिक ऑनलाइन पूंजी घोटाले के मामले में उड़ीसा क्राइम ब्रांच की आर्थिक अपराध शाखा के द्वारा जल्द पूछताछ की जाएगी। जी हां गोविंद एक स्कैम में फंसे हुए हैं।

सोलर टेक्नोलॉजी एलियांज कंपनी पर 2 लाख लोगों को हजारों करोड रुपए का चूना लगाने का आरोप लगाया गया है वहीं दूसरी तरफ गोविंद इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर है। तो आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला…

गोविंद पर लगा है बाद आरोप

बॉलीवुड के एक्टर गोविंदा पर एटीएस का ब्रांड एंबेसडर होने के वजह से उसमें कई लोगों को इसमें निवेश करने के लिए उकसाया गया लेकिन जांच पर पता चला कि कंपनी ने आरबीआई के नियमों का उल्लंघन किया है। अब गोविंद को इस वजह सेEOW ने सामान भेज दिया है और जल्दी उनसे पूछता होगी।

New WAP

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड स्टार्स से अलग होगी शादी, Parineeti Chopra के लिए घोड़ी नहीं चढ़ेंगे Raghav Chadha करेंगे खास काम

गोविंद को बनाया जाएगा इसका गवाह

फिलहाल पुस्तक एजेंसी गोविंद पर कोई संदेह नहीं कर रही है ना ही उनको आरोपी मान रही है। क्योंकि गोविंदा का इसमें एक प्रमोशन करने का ही रोल है लेकिन इस केस में गोविंदा को गवाह बनाया जा सकता है।


Share on