Prepaid Plans: सिर्फ 49 रुपये में पाए 180 दिन की वैलिडिटी, इस प्लान के आगे Jio-Airtel-Vi-BSNL भी फेल! साथ ही मिलेगा इतना कुछ

Follow Us
Share on

Prepaid Plans: दूसरे देशों की तरह भारत मैं भी संचालित हो रही बड़ी टेलीकॉम कंपनियां जल्द ही इंटरनेट के क्षेत्र में एक अलग ही आजादी अपने ग्राहकों को मुहैया करवाने जा रहा है। बता दें कि आज देश में मूल रूप से चार बड़ी टेलीकॉम कंपनियां संचालित हो रही है जिनके यूजर करोड़ों में है इनमें ही नाम आता है Jio-Airtel-Vi-BSNL का जिन्होंने अपने प्लान और अपनी फैसिलिटी के दम पर अपने ग्राहकों के बीच पकड़ बनाई है।

New WAP

mobile recharge

अक्टूबर में देश में कई बड़ी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा 5G सेवाएं देश के बड़े महानगरों में शुरू भी कर दी जाएगी इसकी प्रोसेस भी चालू हो चुकी है। लेकिन इन सभी टेलीकॉम कंपनियों के नॉर्मल प्लांट भी काफी ज्यादा महंगे है। साथ ही यह कम दिन की वैलिडिटी के साथ में आते हैं। लेकिन आज हम एक ऐसे प्लान के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे हैं जिस ने इन चारों टेलीकॉम कंपनियों को फेल कर दिया है।

MTNL का 49 का प्लान

दरअसल, हम बात कर रहे हैं MTNL के 49 के प्लान की जो 180 दिन की वैलिडिटी के साथ में आता है। इन प्लान में आपको जो सुविधा दी जाती है उसमें 1 पैसा सेकंड या 1/2 पैसा सेकंड के दर से कॉलिंग चार्ज मिलेंगे। इतना ही नहीं आपको इसमें 60 लोकल और 20 STD के लिए मिनिट मिलते हैं। s.m.s. चार्जेस नॉर्मल 50 पैसे हैं बाकी नेशनल और इंटरनेशनल के लिए अलग-अलग है।

New WAP

Jio-Airtel-Vi-BSNL के पास नहीं है ऐसा प्लान

बात की जाए देश में संचालित हो रही बड़ी टेलीकॉम कंपनियों की तो उनके पास इतना सस्ता कोई प्लान ही नहीं है आपको अपनी सिम चालू करने के लिए ही तकरीबन ₹99 प्रति महीने के हिसाब से खर्च करना पड़ते हैं। इस वजह से MTNL का यहां 49 में 180 दिन वैलिडिटी वाला प्लान काफी ज्यादा ट्रेंड में है। लोग इस में काफी इंटरेस्ट भी दिखा रहे हैं।

जरूर पढ़ें :


Share on