मुंबई में अपने नए बिजनेस की शुरुआत करने जा रहे हैं Virat Kohli, किराये पर लिया किशोर कुमार का बंगला ‘गौरी कुंज’

Photo of author

By DeepMeena

Virat Kohli Rent Kishore Kumar Bunglow

Virat Kohli : भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली इन दिनों एशिया कप में अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए चर्चा का विषय बने हुए हैं, काफी लंबे समय बाद उनके बल्ले से रन बरसते हुए नजर आए है। जो कि आने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए काफी ज्यादा शुभ संकेत है। लेकिन ऐसे में एक और खबर विराट कोहली के चाहने वालों के लिए काफी खुशी लेकर आई हैं।

New WAP

Virat-Kohli-Rent-Kishore-Kumar-Bunglow-1

बता दें कि विराट कोहली ने हाल ही में किशोर कुमार का बंगला किराए पर लिया है। जिसमें वे अपनी रेस्तरां की चेन को ओपन करने जा रहे हैं। बता दें कि विराट कोहली का एक रेस्तरां ‘वन8 कम्यून’ भी है। जिसे वह अपने जर्सी के नंबर वन8 के नाम से चलाते हैं। वहीं इसकी नई शाखा खोलने के लिए उन्होंने जुहू स्थित किशोर कुमार के मंगल को 5 साल के लिए किराए पर ले लिया है।

इस बात की जानकारी खुद विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा की है और उन्होंने कमिंग सून जुहू मुंबई लिखा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली के इस रेस्तरां की ब्रांच पहले से ही कोलकाता, दिल्ली, पुणे में मौजूद है लेकिन अब उसे वहां मायानगरी मुंबई में भी खोलने जा रहे हैं जिसके लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

New WAP

Virat Kohli Restaurant

गौरतलब है कि किशोर कुमार के इस बंगले का नाम ‘गौरी कुंज’ है। इससे पहले से भी एक होटल संचालित हो रही थी लेकिन कार्ड जी समस्या के चलते उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुका है ऐसे में भारतीय टीम के धुआंधार बल्लेबाज विराट कोहली ने इसे 5 साल के लिए किराए पर ले लिया है और जल्द ही अपनी ब्रांच की शुरुआत करने जा रहे हैं।

जरूर पढ़ें :

google news follow button