कल गणेश चतुर्थी पर लॉन्च हो रही है Jio Airfiber, 1 Gbps की फ़ास्ट स्पीड, जानिए इसके कीमत और ऑफर्स

Follow Us
Share on

Jio Airfiber : जिओ एयर फाइबर को गणेश चतुर्थी के दिन 19 सितंबर को लांच किया जाएगा। बता दे कि इसमें पैरेंटल कंट्रोल, वाई-फाई 6 और इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी फायरवॉल भी आपको मिलेगा। जियो फाइबर रिलायंस जिओ का एक वायरलेस इंटरनेट सर्विस है जो की 5G टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके हाई स्पीड इंटरनेट एक्सेस दिया जाता है। कंपनी ने जानकारी दिया है कि इसमें 1Gbps हाई स्पीड इंटरनेट आपको मिलेगी।

New WAP

jio fiber vs Jio Airfiber

बता दे की जिओ फाइबर से अलग जियो एयर फाइबर में नेटवर्क कवरेज के लिए आपको वायर फाइबर ऑप्टिकल केबल का इस्तेमाल करने को नहीं मिलेगा। जियो एयर फाइबर पॉइंट टू पॉइंट रेडियो लिंक का उपयोग करके वायरलेस सर्विस आपको ऑफर करेगी। आपको बता दे की जिओ का यह Air फाइबर वायरलेस सिग्नल के जरिए काम करता है।

यह जिओ सर्वर के साथ घरों और कार्यालय के बीच सीधा कनेक्शन सेटअप करता है। बता दे की एयर फाइबर केबल की जरूरत को खत्म कर देता है और जिओ टावरों के साथ बिना वायर के संचार पर ही निर्भर करता है।

Jio Airfiber Speed

जियो एयर फाइबर टेक्नोलॉजी में आपको 1.5Gbps तक की इंटरनेट स्पीड मिलने वाली है। Jio Airfiber की वास्तविक स्पीड इस बात पर भी निर्भर करती है कि आपका कनेक्शन का स्थान और सम्बंधित टावर कितनी दूरी पर है।

New WAP

यह भी पढ़ें : व्हाट्सएप यूजर्स के लिए बुरी खबर, अब व्हाट्सएप चलाने के लिए देने होंगे पैसे? एप्प पर दिखेगा विज्ञापन

Jio Airfiber Price

Jio Airfiber को एक एक सीधे प्लग एंड प्ले समाधान के रूप में डिजाइन किया गया है। इसके वजह से यूजर्स इसे आसानी से उपयोग कर सकते हैं और यह काफी अच्छा नेटवर्क एक्सेस देता है। इसकी कीमत ₹4000 हो सकती है और यह नियमित ब्रॉडबैंड कनेक्शन से थोड़ा महंगा हो सकता है।


Share on