Tata Nexon EV के होश उड़ाने आई EV BYD Yuan Plus Edition, सिंगल चार्ज में 510km की दूरी करती है तय, जानिए कीमत

Follow Us
Share on

EV BYD Yuan Plus Edition : मार्केट में बीवाईडी युआन प्लस चैंपियन एडिशन को लांच कर दिया गया है। इस गाड़ी को ATTO 3 के नाम से भी जाना जाता है जो की इंटरनेशनल मार्केट में इसका नाम रखा गया है। बता दे की यह युआन प्लस (yuvan plus) इलेक्ट्रिक suv का एक अपग्रेड मॉडल है। इसमें कई तरह के नए टेक्नोलॉजी फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।

New WAP

यह इलेक्ट्रिक व्हीकल हाई एंड मार्केट के लिए पेश किया गया है और साथ ही चीन और जापान सहित दुनिया के अन्य मार्केट में यह कंपनी की गाड़ियां बेहद फेमस है। चैंपियन एडिशन सीरीज में कंपनी की यह पहले EV है। तो आईए जानते हैं इसकी कीमत और बाकी डीटेल्स….

EV BYD Yuan Plus Edition price

इस गाड़ी की कीमत भारतीय मार्केट में 16 लाख रुपए रखे गए हैं। इसको भारत में 5 वर्जन में उतारा गया है। इसमें 430 किलोमीटर लीडिंग 430km एक्सीडिंग, 510km लिडिंग,510 किलोमीटर एक्सीडिंग और 510 किलोमीटर प्रीमियम वर्जन शामिल है। यह एक जबरदस्त गाड़ी है जिसको बेहद पसंद किया जा रहा है।

EV BYD Yuan Plus Edition range

इस गाड़ी के फीचर्स की बात करें तो स्टैंडर्ड वजन के मुकाबले इसमें इंटीरियर के साथ कंपनी ने ज्यादा बदलाव नहीं किया है। लेकिन इसके एक्सटीरियर में बदलाव किया गया है। इसके कलर में बदलाव किया गया है और ऑक्सीजन ब्लू और रिदमिक पर्पल कलर में इसे उतर गया है। इस गाड़ी में 15.6 इंच की सेंट्रल कंट्रोल स्क्रीन कंपनी के द्वारा दिया गया है।

New WAP

यह भी पढ़ें : मार्केट में लॉन्च होते ही NEXON EV को चुनौती देगी यह CAR, सिंगल चार्ज में 700 किमी रेंज लेकिन बेहद कम

फ्रंट सीटों में वेंटिलेशन और हीलिंग फीचर दिए गए हैं। दरवाजा में प्राइवेसी ग्लास दिया गया है और इसमें फ्रंट में परमानेंट मैग्नेट मोटर भी दिया गया है जिसमें 150 kw की अधिकतम पावर पैदा होगी साथी 310 nm का टॉक भी जनरेट होगा। सिंगल चार्ज पर आप इसको 430 किलोमीटर से लेकर 510 किलोमीटर तक चला सकते हैं।


Share on