IRCTC Rajasthan Tour Package : राजस्थान के इन 6 शहरों के लिए IRCTC लाया है शानदार टूर पैकेज, बेहद कम खर्चे में इन शहरो की करेंगे यात्रा

Photo of author

By Tejasvini Sukla

IRCTC Tour Package announce for Rajasthan

IRCTC Rajasthan Tour Package : आईआरसीटीसी के द्वारा अक्सर सस्ते में टूर पैकेज उपलब्ध कराया जाता है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन के द्वारा समय-समय पर सस्ते टूर पैकेज लाए जाते हैं। अब आईआरसीटीसी अपने यात्रियों को राजस्थान घूमने का मौका दे रहा है। तू लिए जानते हैं स्टोर पैकेज के बारे में….

New WAP

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की शुरुआत 12 सितंबर 2023 से होगी। यह टूर पैकेज 7 दिन और 6 रात का है जिसके अंतर्गत आपको राजस्थान के 6 अलग-अलग शहरों में घूमने का मौका दिया जाएगा। इस टूर पैकेज की शुरुआत राजस्थान की राजधानी जयपुर से होगी।

जानिए IRCTC Rajasthan tour package की खास बातें

पैकेज का नाम- Jaipur Ajmer Pushkar Jodhpur Jaisalmer Bikaner Jaipur(NJH076)

इन शहरो की कराई जाएगी यात्रा- जयपुर पुष्कर उदयपुर जोधपुर जूनागढ़ बीकानेर और जैसलमेर

New WAP

टूर की अवधि – 7 दिन और 6 रात

ट्रैवल मोड – फ्लाइट

जाने की तारीख- 12 सितंबर 2013

इसमें आपको मिलेगी यह सुविधाएं

इस पैकेज की शुरुआत 14845 प्रति व्यक्ति के हिसाब से होगी। इसमें आपको होटल में ठहरने नाश्ते और ट्रांसपोर्ट का खर्च भी शामिल रहेगा।

Also Read: IRCTC बेहद कम खर्चे में कर रहा है वैष्णोदेवी की यात्रा, 9000 से कम खर्चे में दर्शन का दोबारा नहीं मिलेगा मौका

जानिए कैसे कर सकते हैं इसके लिए बुकिंग

इसके लिए बुकिंग करने के लिए आपको आईआरसीटीसी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र अंचल कार्यालय और क्षेत्रीय कार्यालय के जरिए आपको बुकिंग आसानी से हो जाएगी। यह बेहद ही शानदार टूर पैकेज है जिसमें आपको बेहद कम समय में काफी अच्छे जगह पर घूमने का मौका दिया जाएगा।

google news follow button