G20 summit 2023 : भारत का दामाद कहे जाने पर कैसा महसूस करते है ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक, PM ने पहली बार बताई दिल की बात

Follow Us
Share on

G20 summit 2023 : भारत में G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दुनिया के कई बड़े नेता आए हुए हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी दिल्ली पहुंच गए हैं और सुना के साथ उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी भारत आई है। भारत की राजधानी पहुंचने के बाद जी-20 शिखर सम्मेलन में उनकी नई दिल्ली यात्रा बेहद ही खास साबित हुई। ऋषि सुनक का भारत से बहुत ही गहरा नाता है।

New WAP

G20 summit 2023 में भारत से मिला दामाद का टैग

बता दे कि वह इंफोसिस के सर्व सर्व नारायण मूर्ति के दामाद है और उनकी बेटी अक्षता मूर्ति से उनकी शादी हुई है। इस नाते वह भारत के दामाद भी हुए। दिल्ली की फ्लाइट में मीडिया से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री सनक ने भारत से अपने खास रिश्ते को लेकर बातचीत किया।

भारत के साथ ऋषि सुनक का है गहरा नाता

ऋषि सुनक ने कहा कि जब मुझे भारत का दामाद कहकर बुलाया जाता है तो मुझे बहुत अच्छा लगता है। यह मेरे लिए प्यार है। सनक ने कहा कि यह टैग मुझे बहुत पसंद है और उन्होंने आगे कहा कि यह एक ऐसा देश है जो मेरे लिए बहुत करीब और प्रिय है। उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जो मेरे दिल के करीब है और वह खुद भी एक भारतीय मूल के हैं जो पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री बने।

Also Read: ममता, नीतीश सहित इन राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे G20 डिनर में शामिल, लेकिन नेताओं को नहीं दिया न्योता जाने वजह

New WAP

सुनक ने कहा अभी कड़ी मेहनत है बाकी

प्रधानमंत्री ऋषि सनक ने ANI से इंटरव्यू के दौरान कहा कि ” प्रधानमंत्री मोदी और मैं दोनों हमारे दोनों देशों के साथ एक व्यापक और महत्वाकांक्षी व्यापार समझौता को संपन्न होते देखने की इच्छा रखते हैं। उन्होंने कहा कि व्यापक समझौते में हमेशा समय लगता है। उन्होंने कहा कि हमने बेहद मेहनत की है और अभी कई सारी काम बाकी है।


Share on