IRCTC Tour Package : IRCTC बेहद कम खर्चे में कर रहा है वैष्णोदेवी की यात्रा, 9000 से कम खर्चे में दर्शन का दोबारा नहीं मिलेगा मौका

Photo of author

By Jyoti Mishra

IRCTC Tour Package

IRCTC Tour Package : हिंदू धर्म में वैष्णो देवी यात्रा का काफी महत्व ह। आईआरसीटीसी के द्वारा वैष्णो देवी के लिए एक खास टूर पैकेज लाया गया है। आईआरसीटीसी अक्सर कम खर्चे में कई टूर पैकेज लेकर आता है जिसमें आपको कई जगहों पर घुमाया जाता है। आप अगर वैष्णो देवी जाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

New WAP

बता दे कि इस टूर पैकेज में आपको 2845 में होटल खर्चे से लेकर आने जाने सब का किराया लग जाएगा।यानी कि यह टूर पैकेज 3000 से भी सस्ते का है।आप अगर स्टोर पैकेज के अंतर्गत वैष्णो देवी यात्रा करते हैं तो आप कम खर्चे में आसानी से घूम सकते हैं।तो आईए जानते हैं इसके बारे में…..

IRCTC Tour Package में सस्ते में करें यात्रा

आप अगर माता वैष्णो देवी का दर्शन करने जाना चाहते हैं तो इस टूर पैकेज के अंतर्गत जा सकते हैं। आईआरसीटीसी में ट्वीट करके बताया है कि यह बहुत ही किफायती टूर पैकेज है इसके जरिए बनारसी जौनपुर सुल्तानपुर लखनऊ या शाहजहांपुर के स्टेशनों से वैष्णो देवी की यात्रा के लिए चढ़ने उतरने की सुविधा दी जाएगी। इसमें आपको थर्ड एसी में घूमने का मौका मिलेगा।

आपको इस टूर पैकेज में मिलेगी यह सुविधा

इस टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा आपको मिलेगा। ठहरने के लिए आपको होटल की सुविधा मिलेगी वहीं जम्मू जाने के बाद आपको कटरा में होटल तक ले जाने के लिए बस सर्विस भी दी जाएगी।

New WAP

Also Read: वैष्णो देवी सहित कई धार्मिक स्थल घूमने का शानदार मौका, IRCTC टूर पैकेज पर दे रहा भारी डिस्काउंट

Vaishno Devi Yatra के लिए यह है टूर पैकेज का कॉस्ट

आप अगर इस पैकेज को बुक करना चाहते हैं तो आपको 15320 देने होंगे दो लोगों के लिए 9810 रुपए वही तीन लोगों के लिए ₹8650 देने होंगे। आप आईआरसीटीसी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं।

google news follow button