TVS Electric Scooter : Ola का काल बनकर आया TVS का यह जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में 140किमी की रेंज और जबरदस्त फीचर्स

Photo of author

By Tejasvini Sukla

TVS Electric Scooter: This tremendous electric scooter of TVS came as Ola's time,

TVS Electric Scooter: आज के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर का मांग दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. आप अगर कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो टीवीएस की इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं. TVS Motor Company के द्वारा एक परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर से पर्दा उठा दिया गया है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ए क्यूब के बाद दूसरी इलेक्ट्रिक स्कूटर की पेशकश है.

New WAP

टीवीएस एक्स की बुकिंग 24 अगस्त से शुरू हो जाएगी. इसकी डिलीवरी नवंबर के महीने से होगी. बता दे कि यह सिंगल चार्ज में 140 किलोमीटर का रेंज देगी वहीं इसमें तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं जो कि आपको पहली नजर में दीवाने बनाएंगे. तो आईए जानते हैं इसके बारे में डिटेल्स…

बाकी स्कूटरों से 2.5 गुना अधिक मजबूत

बता दे की नया टीवीएस एक्स न्यू डेवलप्ड एक्सीलेटर प्लेटफार्म पर आधारित है. यह रेगुलर स्कूटर की तुलना में 2.5 गुना अधिक मजबूत होगा. एक स्कूटर को गुरुत्वाकर्षण के निम्न केंद्र के लिए डिजाइन किया गया है यह मॉडल ड्राइवर और पीछे बैठे व्यक्ति के लिए चोरी स्प्लिट लिस्ट के साथ आता है.इसको अधिक आराम के लिए डिजाइन किया गया है.

अधिकतम स्पीड होगी 105 किलोमीटर प्रति घंटा

टीवीएस एक्स में 4. 44kWh बैटरी पाक आपको मिलेगा जो एक बार चार्ज होने पर लगभग 140 किलोमीटर तक का रेंज देगा. परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 11 किलोवाट मोटर के साथ 7 किलो वाट का आउटपुट के साथ 1 मिनट ड्राइव मोटर भी मिलेगा. यह 2.6 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है. अधिकतम 105 किलोमीटर प्रति घंटे तक किया स्पीड पकड़ सकता है.

New WAP

यह भी पढ़े :Dogs Chasing Bike : रात में बाइक देखते ही पीछे भागते हैं कुत्ते, ये तरीका अपनाएं तो कभी नहीं भौकेंगे कुत्ते

19 लीटर का मिलेगा स्टोरेज

बता दे की टीवीएस के इस मॉडल में 10.5 इंच HD टिल्ट स्क्रीन सेटअप आपको मिलेगा जो की इलेक्ट्रिक स्कूटर के सभी फीचर्स को सपोर्ट करेगा. यह इन्फोटेनमेंट सिस्टम नेविगेशन गेम्स म्यूजिक और अन्य समिति कई एप्स को संचालित करने में भी सक्षम होगा.

google news follow button