India vs West Indies 2nd Test : टेस्ट में पहली मर्तबा प्लेयर ऑफ द मैच बनने पर खुश हैं सिराज, कप्तान रोहित को लेकर कहीं बड़ी बातें

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Rohit said about siraj in India vs West Indies 2nd Test

India vs West Indies 2nd Test : टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कैरेबियाई टीम के विरुद्ध दूसरे टेस्ट मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया। सिराज ने पहली दफा टेस्ट क्रिकेट में इस अवार्ड को अपने नाम किया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 5 विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में 60 रन खर्च कर 5 विकेट लिए। सिराज ने कप्तान रोहित शर्मा के एक सलाह के बारे में सबको बताया है।

New WAP

बताते चलें कि वर्षा बाधित दूसरे टेस्ट मैच का परिणाम नहीं निकला। जिस वजह से पांचवें दिन का खेल नहीं हो पाया और मैच ड्रॉ घोषित कर दिया गया था। टीम इंडिया के 365 रनों के जवाब में कैरेबियाई टीम ने चौथे दिन 2 विकेट खोकर 76 रन बना लिए थे।

India vs West Indies 2nd Test

मोहम्मद सिराज ने दिसंबर 2020 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम करने में 21 टेस्ट मैच खेलने पड़े। सिराज ने कहा है कि यह टेस्ट मैच में मेरा पहला मैन ऑफ द मैच अवार्ड है। इसे प्राप्त कर काफी खुशी हुई। फास्ट बॉलर्स को विकेट से अधिक मदद नहीं मिली। मैंने अपनी योजना को साधारण रखते हुए विचार किया।

यह भी पढ़ें : बारिश के दौरान इस तरह समय गुजारती है टीम इंडिया, जहीर खान और कर्टनी वॉल्श ने खोल दिए राज

New WAP

जब आप ऐसी स्थितियों में विकेट चटकाते हैं तो आपका कॉन्फिडेंस बढ़ता है। रोहित भाई ने मुझसे कहा कि खुद पर कॉन्फिडेंस रखो और किसी भी तरह के लोड के बिना खेलो और आनंद लो। सिराज की लाजवाब गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज पहली पारी में 255 रनों पर ढेर हो गई और टीम इंडिया ने 183 रन की बढ़त बना ली।

कप्तान रोहित शर्मा ने सिराज की तारीफ करते हुए कहा है कि सिराज ने मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में बॉलिंग अटैक की बखूबी अगुवाई की है। उन्होंने कहा कि मैं सिराज को नजदीक से देख रहा हूं। उसने कैसे शमी और बुमराह की गैरमौजूदगी में गेंदबाजी अटैक का नेतृत्व किया। लेकिन आप एक या दो ही लोगों पर आश्रित नहीं रहना चाहते हैं। बताते चलें कि भारत ने 2 मुकाबलों की टेस्ट श्रृंखला को 1-0 से अपने नाम कर लिया। पहले टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 141 रन और एक पारी के बड़े अंतर से हराया था।

google news follow button