Increase 5g Speed : अगर आपके मोबाइल में नहीं मिल रहा है 5G का स्पीड, तो ऑन कर ले यह सेटिंग रॉकेट जैसा चलेगा इंटरनेट

Follow Us
Share on

Increase 5g Speed : आजकल अधिकतर स्मार्टफोन 5G सपोर्ट वाले आ रहे हैं। मोबाइल फोन में नेटवर्क की समस्या बड़े पैमाने पर आती है और कई टेलीकॉम कंपनियां देश के अनेक शहरों में 5G सुविधा दे रही है। यदि आप भी नेटवर्क होने के बाद भी इंटरनेट स्लो होने से परेशान है तो आज हम आपको स्पीड बढ़ाने का तरीका बताएंगे।

New WAP

ऐसे बढ़ाएं Increase 5g Speed

सबसे पहले आपको मोबाइल के सेटिंग में जाना होगा और फोन के सेटिंग में नेटवर्क सेटिंग पर जाएं और preferred type of network को 5G ऑटो में सेलेक्ट कर ले। उसके बाद नेटवर्क सेटिंग में access point network सेटिंग को चेक करें क्योंकि स्पीड को सही करने के लिए APN बहुत ही ज्यादा जरूरी है।

इसके अलावा फोन में मौजूद सोशल मीडिया पर आप नजर रखें? फेसबुक ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे अप इंटरनेट की स्पीड को कम कर देते हैं और डाटा की खपत ज्यादा करते हैं। इन सभी सोशल मीडिया अप के सेटिंग में जाकर ऑटोप्ले वीडियो को बंद कर दें और फोन का ब्राउज़र डाटा सेव मोड में ऑन करके सेट करें।

यह भी पढ़ें : Google Maps से अगर आप भी करते हैं रास्ता सर्च तो आज ही हो जाएं सावधान, होने वाला है यह बड़ा बदलाव

New WAP

यह सब कुछ करने के बाद भी स्पीड नहीं मिल रही है तो अपने फोन की नेटवर्क सेटिंग को रिसेट कर ले। डिफॉल्ट नेटवर्क सेटिंग पर अच्छी स्पीड मिलने की पूरी संभावना होती है। ऐसा करने से फोन का नेटवर्क अच्छे तरीके से चलेगा।


Share on