भारत में इन जगह लग गए है Ultra Fast EV Charging Station, अब कुछ मिनटों में चार्ज हो जाएगी आपकी गाड़ी

Follow Us
Share on

Ultra Fast EV Charging Station : इलेक्ट्रिक व्हीकल के चार्जिंग के लिए अगर आपको अल्ट्रा फास्ट EV चार्जर मिल जाए तो आपकी इलेक्ट्रिक का मिंनटो में फुल चार्ज हो जाएगी। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कंपलेक्स में भारत का पहला अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत हुई है।

New WAP

इन जगह लगे Ultra Fast EV Charging Station

यहां अल्ट्रा फास्ट चार्जर की टोटल कैपेसिटी 450kw तक है और यह इलेक्ट्रिक व्हीकल को 360kW तक पावर देता है। यह चार्जर 500amps लिक्विड कूलस गन्स से लैस होता है।

बता दे यह चार्जर 114kWh बैटरी वाली ऑडी q8 55 ट्रोन को केवल 26 मिनट में 20 से 80% तक चार्ज करती है। आपको बता दे की q8 ई ट्रोन में 114kWh बैटरी पैक के साथ प्रत्येक एक्सेल पर दो इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। बता दे कि यह मोटर से 408bhp पावर और 664Nm टॉर्क जनरेट करती है।

ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लों ने जानकारी दिया कि” ऑडी इंडिया ने भारत में पहला अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन कर दिया है। यह हमारे ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल का पहला बड़ा इकोसिस्टम तैयार करने के दिशा में पहला प्रयास।

New WAP

यह भी पढ़ें : मार्केट में धमाल मचाने आई देश की सबसे सस्ती कार, स्कूटी की कीमत में घर ले जाये Electric Car

उन्होंने कहा कि रैपिड चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर काफी कम समय में चार्जिंग के लिए डिजाइन किया गया है। हम न केवल इंडस्ट्री के भीतर नई स्टैंडर्ड स्थापित कर रहे हैं बल्कि पर्यावरण के अनुकूल परिवहन के भविष्य को लेकर भी मजबूती से खड़े हैं।


Share on