LIC Saral Pension Plan : एक बार लमसम पैसे जमा करने के बाद जिंदगीभर मिलेगा ₹12000 रुपये, LIC लाया है शानदार पेंशन प्लान

Follow Us
Share on

LIC Saral Pension Plan : अधिकतर प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले नौकरी पेशा लोग रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम नहीं होने की वजह से चिंता में रहते हैं। प्राइवेट नौकरी में पेंशन नहीं मिलता है यही वजह है की नौकरी पेशा लोग को नौकरी के दौरान किसी पेंशन योजना या फंड में निवेश करना अनिवार्य हो जाता है। कई लोग ऐसे होते हैं की नौकरी के दौरान पेंशन प्लान या योजना नहीं लेते हैं और रिटायरमेंट के बाद परेशान होने लगते हैं।

New WAP

यहां आपको ऐसे ही पेंशन योजना के बारे में हम आप बताने वाले हैं, जिसमें आपको एक बार पैसे जमा करने हैं और जिंदगी भर 12000 रुपए का पेंशन मिलेगा।

रिटायरमेंट के बाद नहीं होने देगी परेशानी

भारतीय जीवन बीमा निगम की सरल पेंशन योजना (LIC Saral Pension Plan) में हर महीने ₹12000 की आपको पेंशन मिलेगी।एलआईसी की सरल पेंशन योजना में आपको सिर्फ एक बार प्रीमियम देना है उसके बाद 60 साल के बाद हर महीने ₹12000 की पेंशन मिलेगी। इस पेंशन का फायदा आपको जीवन भर मिलेगा।

Also Read : राम मंदिर के बाद आसमान छू रही अयोध्या में जमीनों की कीमत, 10 लाख के प्लाट की कीमत हुई 40 लाख

New WAP

अगर आप 60 साल की उम्र पर 10 लख रुपए का निवेश करते हैं तो आपको 58950 सालाना मिलेंगे।इस योजना में मिलने वाली पेंशन आपके निवेश के अमाउंट पर भी निर्भर करती है।

ऑनलाइन या ऑफलाइन ले सकते हैं यह योजना

यह पेंशन योजना ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से ले सकते हैं। योजना में ₹12000 साल का न्यूनतम लगाना होता है।इसमें मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट की कोई सीमा नहीं होती है। यह योजना 40 से 80 साल तक के लोगों के लिए होता है। इस प्लान में पॉलिसी शुरू होने की तारीख से 6 महीने बाद पॉलिसी होल्डर को किसी भी समय लोन मिल सकता है।

Also Read : राम नगरी अयोध्या के लिए भारत के कोने-कोने से देशवासियों के लिए शुरू हो रही 32 ट्रेन, आज ही करे बुकिंग

सरल पेंशन योजना का नियम

लाइफ अनन्युटी की 100% रिटर्न का परचेज प्राइस और लाइफ यूनिटी की 100% रिटर्न का परचेज प्राइस, यह पेंशन सिंगल पेमेंट पॉलिसी है। या सिर्फ एक व्यक्ति से जुड़ेगी और अगर उसे व्यक्ति की मौत हो जाती है तो निवेशक की मृत्यु के बाद नॉमिनी को बेस प्रीमियम मिल जाता है।


Share on