Property Rates in Ayodhya : राम मंदिर के बाद आसमान छू रही अयोध्या में जमीनों की कीमत, 10 लाख के प्लाट की कीमत हुई 40 लाख

Follow Us
Share on

Property Rates in Ayodhya : अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर बनने के बाद यहां के प्रॉपर्टी में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। मात्र 3 महीना में प्रॉपर्टी के रेट 189 परसेंट बढ़ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो अयोध्या एक हॉट स्पेस बन चुका है जहां बड़े-बड़े लोग निवेश करने चाहते हैं। कुछ समय पहले खबर आई थी कि अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में प्लॉट खरीदा है।

New WAP

प्रॉपर्टी से जुड़े ऑनलाइन पोर्टल मैजिकब्रिक्स के अनुसार अयोध्या में अक्टूबर 2023 में जिस जगह का रेट 3174 रुपए प्रति स्क्वायर फिट था वही जनवरी में उसका दाम 8877 रुपए प्रति स्क्वायर फिट हो गया। होटल ने मनीकॉन्ट्रोल को इस बारे में अपना स्टेटमेंट दिया और इस हिसाब से देखा जाए तो 10 लाख का जमीन 28 लाख में बिक रहा है।

किस जगह हो रहा निवेश

मीडिया ने दावा किया है कि इसके साथ ही अयोध्या में रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज (Property Rates in Ayodhya) के लिए सर्च 6.25 फ़ीसदी बढ़ गई है। अयोध्या के एक स्थानीय रियल एस्टेट ब्रोकर अमित सिंह ने कहा कि पिछले 5-6 सालों में शहर में सर्कल दरो में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लेकिन बाजार रेट बहुत ही अधिक है जिससे कीमतों में अंतर हो गया है। उन्होंने कहा कि शहर के कुछ इलाकों में अब किमते बहुत ऊपर तक पहुंच गई है।

लोकल ब्रोकर ने कहा कि संपत्ति में अधिकांश निवेश जमीन में ही किया जा रहा है और शहर में संपत्तियों के अलावा कई क्षेत्रों जैसे फैजाबाद रोड देवकली 14 कोसी परिक्रमा, रिंग रोड नया घाट और लखनऊ गोरखपुर राजमार्ग के किनारे के क्षेत्र में मजबूत मांग देखी जा रही है।उन्होंने कहा यह क्षेत्र राम मंदिर से 6 से 20 किलोमीटर के दायरे में स्थित है इसलिए इनमें निवेशकों के दिलचस्पी बढ़ रही है।

New WAP

Also Read : अयोध्या में श्रद्धालुओं को नहीं होगी रुकने और खाने-पीने की कोई दिक्कत, यहां फ्री में मिलेगी सभी सुविधाएं

अयोध्या जिले के स्टांप और पंजीकरण विभाग के आंकड़ों के अनुसार 2017 और 2022 के बीच संपत्ति पंजीकरण में 120 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 2017 में अयोध्या में 13542 संपत्ति पंजीकृत की गई थी। अभी रेट में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हो गई है।


Share on