Special Trains For Ayodhya : राम नगरी अयोध्या के लिए भारत के कोने-कोने से देशवासियों के लिए शुरू हो रही 32 ट्रेन, आज ही करे बुकिंग

Follow Us
Share on

Special Trains For Ayodhya : अयोध्या में भगवान राम का प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद देश भर में अयोध्या के लिए नई-नई ट्रेनों की शुरुआत हो रही है। 30 जनवरी से ट्रेनों का संचालन शुरू होकर 3 मार्च तक होगा। पूर्वोत्तर से असम गुवाहाटी त्रिपुरा ओडिशा पश्चिम बंगाल और झारखंड के साथ बिहार से चलने वाली आस्था स्पेशल ट्रेन चंदौली के PDDU नगर स्टेशन और बनारसी कैंट होते हुए अयोध्या जाएगी। 30 जनवरी को पहले आस्था स्पेशल ट्रेन टाटानगर से दूसरी भागलपुर से और तीसरी हावड़ा से अयोध्या के लिए रवाना होगी।

New WAP

31 जनवरी को पूरी बर्धमान और नॉर्थ ईस्ट से अयोध्या के लिए ट्रेन (Special Trains For Ayodhya) चलेगी। इन ट्रेनों का PDDUनगर स्टेशन और बनारसी कैंट स्टेशनों पर आस्था स्पेशल ट्रेन के नाम से ठहराव होगा।

अयोध्या के लिए जल्द शुरू होगी रामरथ बस

अयोध्या धाम के लिए नोएडा से जल्दी सीधी बस सेवा शुरू होने वाली है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दो बसों को रवाना किया गया है। पहली बस बुधवार को 9:00 बजे रवाना हुई है और इसके बाद बढ़ाते हुए भीड़ को देखते हुए दो बसे 2:00 बजे दूसरी बस अयोध्या भेजी गई है। तीर्थ यात्रियों की लगातार भीड़ को देखते हुए परिवहन निगम अयोध्या के लिए रामरथ बसों का संचालन करेगा। जल्द इन बसों का संचालन की तारीखों का ऐलान होगा।

Also Read : 2022 के बाद पहली बार चुनाव से पहले पेट्रोल डीजल के रेट में होगी भारी कमी, सामने आये घटे हुए मूल्य

New WAP

प्रदेश के कई जिलों से रामरथ बेसन का संचालन होगा। नोएडा से एक बस का संचालन होगा। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के अनुसार बसों का किराया साधारण बस के बराबर ही होगा। नोएडा से अयोध्या के लिए 6 बसों चलाने का फैसला हुआ है, जल्द बसों का संचालन शुरू होगा।

दक्षिण भारत के स्टेशन
कोयंबटूर
पल्लक्कड़
मदुरै
कन्याकुमारी
सलेम

गुजरात के स्टेशन
उधना-अयोध्या-उधना
महेसाणा – सलारपुर – महेसाणा
वापी-अयोध्या-वापी
वडोदरा-अयोध्या-वडोदरा
पालनपुर – सलारपुर – पालनपुर
वलसाड-अयोध्या-वलसाड
साबरमती


Share on