रिलीज से पहले रक्षा मंत्रालय को दिखाई गई गदर 2, जानें क्या थी वजह और कैसा रहा रिएक्शन?

Follow Us
Share on

Ministry of Defense Watched Gadar 2 : सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म गदर-2 अगले महीने 11 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार है। यह फिल्म 22 साल पहले बनी फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा का ही सीक्वल है जिसे डायरेक्टर अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने पूरा किया है। फिल्म के हीरो सनी देओल और डायरेक्टर अनिल शर्मा 22 साल बाद एक बार फिर इस फिल्म के कारण साथ में काम करते हुए नजर आए हैं।

New WAP

अभी तक इस फिल्म का टीजर और एक गाना रिलीज हुआ है जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला है। हाल ही में अमीषा पटेल ने फिल्म के मेकर्स पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने क्रू मेंबर्स और साथियों के जरूरी बिल का भुगतान नहीं किया है। हालाकि इस मामले में अनिल शर्मा की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है। इन सबके बीच गदर 2 के मेकर्स के लिए है एक अच्छी खबर आई है।

यह भी पढ़ें : ‘गदर 2’ की रिलीज से पहले चेहरा छुपा सकीना ने किया सरेंडर, जानें क्या है अमीषा पटेल के खिलाफ मामला

मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस से मिली एनओसी

रिपोर्ट के अनुसार जब भी कोई फिल्म भारतीय आर्मी पर बनाई जाती है तो फिल्म को रिलीज से पहले मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस को दिखाया जाता है। मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस से एनओसी (NOC) मिलने के बाद ही फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जा सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि मेकर्स को इंडियन आर्मी की तरफ से एनओसी मिल गया है और रिलीज से पहले की सभी जरूरी कार्यवाही पूरी की जाएगी। इस फिल्म को लेकर इंडियन आर्मी ने हरी झंडी तो दिखा ही दी है बल्कि फिल्म की तारीफ करते हुए कहा हर भारतीय को एक बार इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए।

New WAP

इंडियन आर्मी (Indain Army) से हरि झंडी मिलने के बाद फिल्म के मेकर्स इसे ग्रैण्ड लेवल पर रिलीस करने की तैयारी में लग गए। फिल्म का टीजर देखने के बाद दर्शकों में भी ट्रेलर देखने की काफी उत्सुकता है जिसमें वह तारा सिंह को गदर मचाते हुए देखना चाहते हैं। अनिल शर्मा ने फिल्म के दूसरे पार्ट को बनाने में हुई देरी को लेकर कहा कि मैं सिर्फ फिल्म का नाम ही लेना नहीं चाहता था बल्कि तारा सिंह और सकीना की असली लव स्टोरी दिखाना चाहता हूं। मैंने अभी तक 50 से अधिक कहानियां सुनी लेकिन उनमें से मुझे एक भी पसंद नहीं आई।

ग़दर और ओह माय गॉड में होगी टक्कर

यह भी पढ़ें : फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा का छोटा सरदार हो गया है बड़ा, 27 सालों बाद इतना बदल गए उत्कर्ष शर्मा

आखिर में मुझे जिस कहानी पर सबसे अधिक मजा आया वह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। अब देखना यह होगा कि यह दर्शकों को कितनी पसंद आती है क्योंकि इस दिन अक्षय कुमार की फिल्म ओ माय गॉड 2 भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है। अभी तक दोनों ही फिल्म के मेकर्स ने रिलीज की तारीख को लेकर कोई बदलाव करने की पुष्टि नहीं की है तो यह निश्चित है कि दोनों ही फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी।

आप सभी को बता दें कि कुछ दिनों पहले फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था जिसके एक दृश्य में सनी देओल लाश के सामने बैठ कर रो रहे थे तो सभी को लगा कि फिल्म में सकीना की मौत हो जाएगी। लेकिन बीते दिन अमीषा पटेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि इस दृश्य में वह नहीं है बल्कि कोई और है। अमीषा पटेल की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर अपनी भड़ास निकाली और कहा कि ऐसे कोई स्पॉयलर करता है क्या अब कौन इस फिल्म को देखेगा। हालांकि अमीषा पटेल ने अपनी पोस्ट में यह नहीं बताया कि फिल्म के टीचर में मरने वाला कास्ट कौन है।


Share on