‘गदर 2’ की रिलीज से पहले चेहरा छुपा सकीना ने किया सरेंडर, जानें क्या है अमीषा पटेल के खिलाफ मामला

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Ameesha Patel in Ranchi Court

Ameesha Patel in Court : गदर 2 (Gadar-2) के स्टार सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) इन दिनों काफी सुर्खियों में है। सनी देओल अपने बेटे करण (Karan Deol) की शादी को लेकर चर्चाओं में है तो वही अमीषा पटेल धोखाधड़ी को लेकर चर्चाओं में है। सनी देओल के घर जहां खुशियों का माहौल है क्योंकि आज उनके बेटे करण की शादी होने वाली है तो वही अमीषा पटेल मुश्किलों में घिरी हुई है। 21 वर्षों के बाद ग़दर फिल्म का सीक्वल आया है जिसको लेकर सकीना उर्फ़ अमीषा पटेल प्रमोशन भी कर रही है। इन्हीं सबके बीच एक ऐसी खबर आई जिसने सभी को चौंका दिया दरअसल अमीषा पटेल ने कोर्ट में खुद को सरेंडर किया है।

New WAP

अमीषा पटेल ने किया सरेंडर

गदर 2 (Gadar-2) रिलीज होने ही वाली है जिससे ठीक पहले अमीषा पटेल का रांची कोर्ट में अचानक खुद को सरेंडर करना बॉलीवुड और फैंस के बीच हलचल बढ़ाता है। दरअसल मामला 2017 का है जिसके अंतर्गत अमीषा पटेल ने शनिवार 17 जून को रांची कोर्ट में सरेंडर किया है। यह मामला रांची सिविल कोर्ट में चेक बाउंस मामले में दर्ज कराया गया था फिलहाल कोर्ट ने 10000 रुपये के मुचलके पर अभिनेत्री को जमानत दे दी है जोकि 3 दिनों की होगी। बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल को 21 जून को फिर से रांची कोर्ट में प्रस्तुत होना होगा ऐसे में गदर2 के निर्माता काफी घबराए हुए हैं।

अमीषा पटेल (Ameesha Patel) को चेक बाउंस मामले में दोबारा 21 जून को कोर्ट में पेश होना है अगर वह कोर्ट में पेश नहीं होती है तो उनकी जमानत खारिज कर दी जाएगी। सूत्रों के अनुसार अमीषा पटेल 2 लोगों के साथ रांची कोर्ट पहुंची थी क्योंकि उनके खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी किया था। अमीषा पटेल ने फिल्म निर्माताओं को ढाई करोड़ की रकम चेक के द्वारा लौटई थी लेकिन यह चेक बाउंस हो गए। शिकायतकर्ता की वकील विजयलक्ष्मी श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि इससे पहले भी अदालत ने कई बार अभिनेत्री को समन जारी किए किंतु वह पेश नहीं हुए तब जाकर अदालत ने उनके विरुद्ध वारंट जारी किया है।

google news follow button

New WAP

Leave a Comment