Free Amazon Prime : रिलायंस ग्राहकों को मिला बड़ा तोहफा, 365 दिनों तक 5G की स्पीड से 720 gb डेटा और प्राइम वीडियो फ्री

Photo of author

By Tejasvini Sukla

Free Amazon Prime for 365 days

Free Amazon Prime : Reliance jio के तरफ से 44 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को दिवाली का तोहफा मिलने वाला है। जिओ भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों के लिस्ट में शामिल है और यह अपने यूजर्स के जरूरत के हिसाब से अलग-अलग तरह के प्रीपेड पोस्टपेड और कई तरह के प्लान लाती है।

New WAP

एक साल के लिए Free Amazon Prime

आपको अगर एंटरटेनमेंट से जुड़ी OTT कंटेंट देखने का शौक है, तो आज हम आपको एक जबरदस्त प्रीपेड प्लान के बारे में जानकारी देने वाले हैं। इसमें आपको बिना किसी एक्स्ट्रा खर्च के प्राइम वीडियो देखने का लाभ मिलेगा और साथ ही आपको अनलिमिटेड 5G डाटा मिलेगा। आईए जानते हैं इसके बारे में डिटेल्स…..

बता दे कि जियो ने 3227 रुपए के प्लान को पेश किया है। कंपनी के द्वारा इसको कुछ समय पहले लांच किया गया है और इसमें आपको 3227 रुपए में 365 दिनों की वैलिडिटी मिलेग। अगर खर्च देखा जाए तो आपको इसमें रोजाना नौ रूपए का खर्च आएगा।

इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 2GB डाटा मिलेगा या नहीं पूरी वैलिडिटी में आपको 720gb का इंटरनेट डाटा मिलने वाला है। इसके साथ इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही रोजाना 100 एसएमएस भी मिलेगा।

New WAP

यह भी पढ़ें : अब चूड़ी की तरह अपने हाथों में पहन सकते हैं स्मार्टफोन, कीमत और फीचर देख हर कोई हैरान

बात अगर इस ऑफर में एडिशनल बेनिफिट की की जाए तो आपको एक साल के लिए Prime video mobile edition subscription एकदम फ्री में मिलेगा। इसके साथ ही आपको जिओ टीवी जिओ सिनेमा जिओ क्लाउड का एक्सेस भी फ्री में मिलेगा। सबसे बड़ी बात है अगर आपके क्षेत्र में 5G डाटा उपलब्ध है तो आपको फ्री में 5G डाटा का लाभ मिलेगा।

google news follow button