Motorola Flexible Phone : अब चूड़ी की तरह अपने हाथों में पहन सकते हैं स्मार्टफोन, कीमत और फीचर देख हर कोई हैरान

Follow Us
Share on

Motorola Flexible Phone : सभी कंपनी आजकल फोल्डेबल स्माटफोन बना रही है और कई सारे ब्रांड के फोल्डेबल फोंस बाजार में मौजूद है। फोंस अपडेट कंपनी फ्लेक्स बियर डिस्प्ले वाले इन्नोवेटिव फोंस लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी है। आपको यह जानकर बेहद हैरानी होगी कि भविष्य में फोन इतने फ्लैक्सिबल होने वाले हैं कि आप इसको कलाई पर पहन सकेंगे।

New WAP

कोई भी आकर ले सकता Motorola Flexible Phone

जी हां सही सुना आपने लेनेवो टेक वर्ल्ड 23 में मोटोरोला जल्दी एक फ्लैक्सिबल फोन लॉन्च करने वाला है। यह स्मार्टफोन कोई भी आकर और रूप ले सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको इस स्मार्टफोन के बारे में डिटेल्स बताने वाले हैं…

मोटरोला अधिकारी के तौर पर इस फ्लेक्सिबल डिस्प्ले फोन कांसेप्ट को एडाप्टिव डिस्प्ले कांसेप्ट का नाम दिया है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि यह कॉन्सेप्ट डिवाइस यूजर की पसंद के अनुसार अलग-अलग शेप और फॉर्म अपने में सक्षम होगा।

फ्लैट रखने पर इस कॉन्सेप्ट डिवाइस में 6.9 इंच की फुल एचडी प्लस प्ले डिस्प्ले आपको मिलेगा। इस डिस्प्ले को आप एक बार अगर मोड़ना शुरू करेंगे तो आपको एडाप्टिव डिस्प्ले कॉन्सेप्ट फोन की क्षमता का पता भी चलेगा। इसको आप अपने कलाई पर कंगन की तरह आसानी से पहन सकेंगे।

New WAP

यह भी पढ़ें : जिओ लेकर आ रहा है जबरदस्त टूल, अब गांव के ताऊ लोग भी बोल पाएंगे फर्राटेदार इंग्लिश

इस स्मार्टफोन में मिलेंगे कई फीचर्स

यह स्मार्टफोन एक पर्सनल असिस्टेंट पर भी काम करेगा। यह नया असिस्टेंट स्मार्टफोन और पीसी दोनों पर काम करने वाला होगा। यह यूजर्स को सवालों के जवाब देने मैसेज का ड्राफ्ट तैयार करने और कामों को शेड्यूल करने में मदद करेगा। यह स्मार्टफोन पर्सनलाइज्ड डायनेमिक और अधिक उपयोगी यूजर एक्सपीरियंस के लिए यूजर के व्यवहार को सीखता रहेगा।


Share on