Disney+Hotstar भारत में अपना बिजनेस समेटने में लगा, Jio Cinema ने 5 मिलियन यूजर का दिया झटका

Follow Us
Share on

Disney+Hotstar : वॉल्ट डिज्नी इंडियन डिजिटल और टीवी बिजनेस के लिए इंडियन बिजनेसमैन की खोज कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डिज्नी इंडियन बिजनेस की बिक्री करना चाहता है। अगर बिजली नहीं होता है तो वह इंडियन बिजनेसमैन के साथ पार्टनरशिप में काम को बरकरार रखना चाहता है। सूत्र के अनुसार फिलहाल बातचीत शुरुआती दौर में है और अब तक किसी संभावित भागीदार या खरीदार से संपर्क नहीं हुआ है। प्रोसेस आगे कैसे बढ़ेगा, यह भी स्पष्ट नहीं है। खबर है कि इंटरनली बातचीत शुरू हो गई है आगे कैसे और क्या करना है। यह चर्चा अमेरिका के डिज्नी दफ्तर के अफसरों के द्वारा की जा रही थी।

New WAP

क्या इंडिया का डिजिटल बिजनेस बेचेगा Disney+Hotstar

सबसे पहले वॉल स्ट्रीट जर्नल ने डिज्नी से जुड़ी इस खबर के बारे में जानकारी दी और बताया कि कंपनी ने इंडियन बिजनेस को बढ़ाने में हेल्प के लिए कम से कम एक बैंक से कांटेक्ट किया है। ऐसे वक्त में यह चर्चा हुई है जब एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के द्वारा चल रहे रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्लेटफार्म जिओसिनेमा ने डिजनी हॉटस्टार को कंपटीशन दिया। बता दे कि आईपीएल का फ्री स्ट्रीमिंग जियो ने किया है। जबकि आईपीएल का डिजिटल राइट्स डिज्नी के पास था।

यह भी पढ़ें : क्या आप जानते हैं LED स्‍टंप्‍स की कीमत? जिन्हें तोड़ Arshdeep Singh ने कर दिया IPL में बड़ा नुकसान

डिज्नी के कम हो गए 5 मिलियन यूजर

रिसर्च फर्म सीएलएसए के मुताबिक आईपीएल के डिजिटल राइट्स गंवाने के बाद इंडिया में डिजनी हॉटस्टार के लगभग 50 लाख यूजर्स कम हो गए हैं। रिलायंस के द्वारा Viacom18 JioCinema को चलाता है। कंपनी ने पिछले अप्रैल में HBO से फेमस सामग्री हेतु वार्नर ब्रदर्स के साथ काम किया। इनमें कई टॉप रेटेड शो पहले भी इंडिया में डिज्नी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुए थे। बता दें कि Viacom18 के शेयरहोल्डरों में रिलायंस, जो जेम्स मर्डोक, पैरामाउंट ग्लोबल और बोधि ट्री भी शामिल है‌।

New WAP


Share on