Bollywood v/s South: बॉलीवुड ही नहीं साउथ की इन फिल्मों में भी किया गया लोगों की भावनाओं को आहत, एक में तो….

Follow Us
Share on

Bollywood v/s South: बॉलीवुड फिल्मों पर लंबे समय से लोगों की भावनाओं को आहत पहुंचाने का आरोप लगाया है। इसकी वजह से बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई कलाकार तो अपनी फिल्मों को ही हिट नहीं करवा पा रहे हैं। आज तक ऐसी कई फिल्में सामने आ चुकी है। जिसमें भगवान को दिखाया जाता है। लेकिन कई सींस में लोगों की भावनाओं को आहत भी किया जाता है। जिसका खामियाजा कलाकारों को लंबे समय तक भुगतना पड़ता है।

New WAP

South movies hurt fans

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म पीके तो आपने देखी ही होगी जिस में भी आमिर खान द्वारा कुछ ऐसे सीन को किया था। जिसमें लोगों की भावना आहत हुई थी। हालांकि यह फिल्म हिट रही, लेकिन इसका विरोध आज भी होता है। नतीजा यह है कि आमिर खान अब फिल्म रिलीज होने से पहले ही सोशल मीडिया पर विरोध का सामना कर रहे हैं।

हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप हो चुकी है। इसके अलावा लगातार सोशल मीडिया पर कई दूसरे कलाकारों का जमकर विरोध हो रहा है। जिसका असर पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री पर पड़ रहा है। बॉलीवुड फिल्मों पर लोगों की भावनाओं को आहत करने का आरोप लंबे समय से लगता आया है। लेकिन आज हम इस आर्टिकल में साउथ की फिल्मों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। जिनमें भी लोगों की भावनाओं को आहत किया गया था।

New WAP

लोक परलोक

Lok Parlok

आपने जूनियर एनटीआर की फिल्म लोक परलोक तो देखी ही होगी जो कि कॉमेडी के साथ ही भगवान से भी जुड़ी हुई है लेकिन इस फिल्म के एक सीन के दौरान यमराज को रोमांस करते हुए दिखाया गया है। जिसकी वजह से यह फिल्म काफी ज्यादा चर्चाओं में रही थी। इतना ही नहीं फिल्म को विरोध का सामना भी करना पड़ा था।

10 का दम

10 ka dum

एक का दम साउथ की काफी शानदार फिल्मों में गिनी जाती है इस दौरान आपको सामंथा का शानदार अभिनय देखने को मिला था। लेकिन इस फिल्म में एक सीन ऐसा भी दोहराया गया था। जिसमें अदाकारा जल रहे दीपक से सिगरेट को जलाती है बता दें कि यहां तीन सामने आने के बाद काफी जाता विवादों में रहा था।

जीने नही दूंगा

Jeene Nahi Dunga

साउथ सुपरस्टार रवि तेजा की फिल्म जीने नहीं दूंगा एक कॉमेडी और क्राइम से भरी फिल्म है लेकिन इस दौरान रवि तेजा की अचानक मृत्यु हो जाती है जिसके बाद उन्हें यमराज और चंद्रगुप्त से भी ज्यादा बलवान बताया जाता है। इस दौरान फिल्म में रवि तेजा यमराज को काफी परेशान करते हुए नजर आते हैं। ऐसे में लोगों ने रवि तेजा को भगवान से बड़ा बताने पर काफी आपत्ति भी जताई थी।

पम्मल के संबंदनाम

Pammal K. Sambandam

साउथ के बड़े कलाकारों में शुमार कमल हासन अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। लेकिन फिल्म पम्मल के संबंदनाम में उन्होंने भगवान भोलेनाथ का किरदार निभाया था। लेकिन इस दौरान उन्हें भोलेनाथ के गेटउप में ही गम खाते हुए दिखाया गया था। जिसकी वजह से उनका यह सीन काफी विवादों में रहा था।

जरूर पढ़ें :


Share on