Dubai के इस आलीशान होटल में ठहरी हैं Team India, एक दिन का किराया जान उड़ जाएंगे होश, खूबसूरती में नहीं है किसी जन्नत से कम

Follow Us
Share on

Team India Dubai: एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त शाम 7:00 बजे से चालू हो जाएगा जहां पहला मुकाबला श्रीलंका अफगानिस्तान के बीच में खेला जाना है ऐसे में सभी टीवी दुबई पहुंच चुकी है और नेट प्रैक्टिस कर रही है। वहीं एशिया कप में भारत का भी पहला मुकाबला जो कि 28 अगस्त को खेला जाना है। जिसमें पाकिस्तान और भारत आमने सामने नजर आएंगे। ऐसे में सभी टीमें पहुंच चुकी है।

New WAP

Palm Jumeirah Dubai Team India 1

लेकिन इस दौरान टीम इंडिया जिस होटल में रुकी हुई है। वहां इतना आलीशान और महंगा है इसका अंदाजा उसकी खूबसूरती देखकर ही लगा सकता हैं। दुबई की बात की जाए तो वह अपनी खूबसूरती के लिए पहचाना जाता है यहां की हर एक चीज काफी ज्यादा महंगी है। खबरों के अनुसार बाकी की टीमें और टीम इंडिया अलग-अलग होटल में रुके हुए हैं।

Palm Jumeirah Dubai Team India 4

New WAP

वहीं टीम इंडिया की बात की जाए तो वह पाम जुमैरह में रूखी हुई हैं। जो कि दुबई के महेंगे रिजॉर्ट में गिना जाता है। यह रिजॉर्ट इतना ज्यादा आलीशान है कि यह पर 3d, 4dx थिएटर भी मौजूद है। खूबसूरती के मामले में भी इस रिजॉर्ट का कोई तोड़ नहीं है बताया जाता है कि इससे पहले भी टीम इंडिया अपनी सीरीज के दौरान इस रिजॉर्ट में रुक चुकी है।

Palm Jumeirah Dubai Team India 3

पाम जुमैरह रिजॉर्ट इतना ज्यादा आलीशान है कि यहां पर आपको हर एक सुविधा मिल जाएगी इसके लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है इतना ही नहीं इसकी गिनती दुनिया के सबसे आलीशान होटल में होती है यहां पर 1 दिन रुकने का किराया तकरीबन 30 से 40 हजार रुपये होता है। यही किराया सीजन पर बढ़कर 80 से 10 लाख तक पहुंच जाता है।

Palm Jumeirah Dubai Team India 2

आपको बता दें कि एशिया कप 2022 में आपको पाकिस्तान बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका और हांगकांग जैसी टीमें भी देखने को मिलने वाली है। जिसका रोमांच आज से चालू हो जाएगा। लेकिन अभी तो सभी का ध्यान भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई वोल्टेज मेज पर टिका हुआ है।

जरूर पढ़ें :

 


Share on