Second Hand Phone : बेचने वाले हैं अपना पुराना फोन! तो फटाफट करें यह काम, वरना एक गलती पहुंचा देगी हमेशा के लिए जेल

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Second Hand Phone

Second Hand Phone : कई बार ऐसा होता है हम अपना पुराना स्मार्टफोन बेचने जाते हैं और इसे हम अपनी जान पहचान वाले या किसी फैमिली मेंबर को बेच देते हैं। साधारण रूप से हम अपना फोन रिसेट करते हैं और फिर उसे किसी इंसान से बेच देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है आपकी एक छोटी सी गलती आपको जेल पहुंचा सकती है।

New WAP

फोन बेचने से पहले लीगल प्रूफ बनाने पर दें ध्यान

दरअसल जब भी आप बिना लीगल प्रूफ बनाए अपना फोन भेजते हैं और उस फोन से किसी को धमकी दी जाती है या गाली दी जाती है तो इसके विरूद्ध आप के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। अगर आपके फोन से धोखाधड़ी या आतंकी कार्रवाई की जाती है तो आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

पुलिस सीधे मोबाइल IMEI नंबर को ट्रैक करके आपके घर पर पहुंचेगी, क्योंकि फोन आपके नाम पर दर्ज है। बिना लीगल प्रूफ के आप अगर किसी से अपना फोन भेजते हैं तो आपको जय हो सकती है और आप किसी भी कीमत पर नहीं बच पाएंगे।

यह भी पड़ें : Apple ने यूजर्स को दी चेतावनी चाइनीज़ फ़ोन की तरह iPhone भी हो सकता है ब्लास्ट! न करें कभी ये Mistake

New WAP

जानिए बचने के लिए क्या करें उपाय

फोन को बेचने से पहले लीगल प्रूफ बनवाएं कि आप अपना स्मार्टफोन बेच रहे हैं। सबसे पहले आप स्टॉम्प पेपर पर सेल ऑफ एग्रीमेंट बनवाना होगा। इसमें बिक्रेता का नाम, फोन नंबर और पता दर्ज कराना चाहिए। साथ IMEI नंबर और फोन के मॉडल नंबर की जानकारी दर्ज करनी चाहिए। इसके साथ ही साथ आप बिक्री की तारीख और बाकी सभी नंबर भी दर्ज कर लेता कि आपकी परेशानी बाद में ना बढ़ पाए।

google news follow button