Renault Kwid Electric : Tata Tiago का काम तमाम करने आई अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, 10 लाख में मिल रहे हैं जबरदस्त फीचर्स

Follow Us
Share on

Renault Kwid Electric : ऑटोमोबाइल कंपनियों का ध्यान अब भारत में सस्ती इलेक्ट्रिक कार बनाने के तरफ जा रहा है। अभी के समय में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कार बाइक की मांग बढ़ती जा रही है और मार्केट में कई तरह के इलेक्ट्रिक गाड़ियां देखी जा रही है। एमजी कॉमेट EV और citrone ec3 इस सेगमेंट की बेहद सस्ती कारें हैं। रेनो जल्द ही अपने एंट्री के लिए तैयार है। कंपनी भारतीय बाजार में अपनी एंट्री लेवल टाइबर की इलेक्ट्रिक मॉडल लंच करने की तैयारी में जुटी है।

New WAP

कंपनी ने आधिकारिक तौर पर माना है कि कंपनी इस कर की लांचिंग की तैयारी कर रही है और कंपनी के इलेक्ट्रिक कर के साथ पांच कारे लॉन्च करने का प्लान है। बता दें कि इस स्ट्रैटजी के साथ वह मार्केट में अपनी जड़ें मजबूत करने वाली है।

चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सबसे बड़ी चुनौती

चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार करने के लिए रेनो इंडिया के MD & CEO वेंकटराम मम्मीलापैल्ले ने जानकारी दिया कि कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल पर काम करना शुरू कर दिया है। लेकिन चार्जिंग के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं होने के कारण यह अभी भी चुनौती बना है।

चीनी मार्केट में क्विड K-ZE के नाम से लांच क्विड इलेक्ट्रिक को चीन में लॉन्च किया जा चुका है। इसके चीनी वर्जन का नाम K-ZE रखा गया है और कंपनी ने इस कार को साल 2024 तक लांच करने की तैयारी की है। इसमें स्टाइलिस्ट ग्रिल के साथ एलईडी हैंड लैप्स भी देखने को मिलेंगे। इसमें फास्ट चार्जिंग फीचर भी आपको देखने को मिलेगा साथिया सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

New WAP

यह भी पढ़ें : Royal Enfield मार्केट में फिर मचाएगी धमाल, दिल जीतने आ रही है Himalayan 450, जानें क्या होगी कीमत

सेफ्टी के लिए हाथ चाहिए दमदार होगी और साथ ही EV Quid electric में रियल व्यू कैमरा, टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रियर एसी वेंट्स, ऑटोमेटिक एसी जैसे कई प्रीमियम फीचर्स भी आपको इसमें मिलेंगे। यह बेहद अच्छा होगा और इसके बॉडी को भी अलग तरह से डिजाइन किया जाएगा।


Share on