Sunny Deol Disease : एक समय इस दर्दनाक बीमारी से गुजर रहे चुके है सनी देओल, बेटे को दर्द से रात दिन तड़पता देख भावुक हो गए थे धर्मेंद्र

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Sunny Deol Disease

Sunny Deol Disease : गदर 2 फिल्म सिनेमाघरों में खूब धमाल मचा रही है और इसकी कमाई भी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। ग़दर 2 फिल्म अभी तक 300 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी है और इस फिल्म का दिन पर दिन रिकॉर्ड बनता जा रहा है। साल 2001 में ग़दर एक प्रेम कथा फिल्म आई थी और उसके बाद इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की।

New WAP

ग़दर 2 फिल्म में तारा सिंह और सकीना की जोड़ी को बेहद पसंद किया गया है। सनी देओल की उम्र काफी ज्यादा हो गई है लेकिन उनको देखकर यह अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि सनी देओल की उम्र काफी ज्यादा हो सकती है। वही स्क्रीन पर भोली भली दिखने वाली सकीना भी रियल लाइफ में काफी बोल्ड है।

सनी देओल को थी यह गंभीर बीमारी

वही हाल में एक खुलासा हुआ है कि सनी देओल एक बहुत ही भयंकर बीमारी से जूझ चूके हैं। साल 2010 में उन्हें ऐसी बीमारी हुई थी जिसकी वजह से वह बिस्तर से उठ तक नहीं पाते थे और वह इसके वजह से काफी परेशान भी रहे थे।
सनी देओल को किडनी में पथरी हो गई थी और इसके वजह से उन्हें काफी समस्याएं आने लगी थी। कहा जाता है कि सनी देओल का फिल्म लंबे समय तक अस्पताल में एडमिट रहे थे। उसे समय सनी देओल अपना इलाज करने के लिए अमेरिका गए थे।

यह भी पढ़ें : गदर 2 का टिकट खरीदने पर मिलेगा Buy 1 Get 1 Free का तगड़ा ऑफर, यहां से करें बुक

New WAP

सनी देओल की सेक्रेट्री नीना ने मुंबई मिरर को इस दर्दनाक बीमारी के बारे में बताया था। फिलहाल इस बीमारी से सनी देओल अब निजात पा चुके हैं और वह एक दम ठीक है।

google news follow button