Juice Jacking Scam : रुकिए! स्मार्टफोन चार्जिंग पर लगाते ही चुटकियों में बैंक अकाउंट हो जाएगा साफ, जानिए कैसे हो रही है ठगी..

Follow Us
Share on

Juice Jacking Scam : यदि आप घर से बाहर निकलते हैं तो सार्वजनिक जगहों पर अपना मोबाइल चार्ज करते हैं तो सचेत हो जाइये। अभी आपको वित्तीय नुकसान उठाना पड़ सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक ने इस मामले में अल्टीमेटम जारी किया है। इन दिनों कुछ ठग ‘जूस जैकिंग’ स्कैम के माध्यम से लोगों को ठग रहे हैं। RBI ने इस स्कैम को लेकर चेतावनी जारी की है। फाइनेंस सेक्टर में फाइनेंस से जुड़े ठग पर आरबीआई की एक नोटबुक के अनुसार, जूस जैकिंग का यूज कर लोगों को स्कैम जा रहा है।

New WAP

RBI के अनुसार, जूस जैकिंग स्कैम एक किस्म का स्कैम है। इसके माध्यम से साइबर क्रिमिनल्स फोन से महत्वपूर्ण डेटा को चुरा लेते हैं। जिससे लोगों का आर्थिक क्षति हो सकता है।

RBI ने स्कैम को लेकर चेतावनी जारी की

बता दें कि जूस जैकिंग ठग एक ऐसा उपाय है, जिसमें साइबर ठग लैपटॉप और मोबाइल जैसे डिवाइस में से मुख्य डेटा चुराने के तरीके अपनाते हैं। इस तरह के ठग के लिए साइबर ठग पब्लिक चार्जिंग स्टेशन पर मैलवेयर के सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर इंस्टॉल करते हैं। ये साइबर ठग पब्लिक चार्जिंग स्टेशन, जैसे कि USB पोर्ट या फिर चार्जिंग कियोस्क के माध्यम से लोगों को टारगेट करते हैं।

यह भी पढ़ें : Reliance Jio का अपने यूजर्स को झटका, अब नहीं मिलेगी ये सुविधा, जानिए सबकुछ

New WAP

आपको ख्याल रखना है कि मोबाइल के चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल डाटा या फाइल ट्रांसफर के लिए किया जा सकता है। साइबर ठग पब्लिक चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल वहां से संबंधित मोबाइल में मैलवेयर ट्रांसफर के लिए करते हैं। किसी शख्स के मोबाइल से पासवर्ड, ईमेल या एसएमएस का कंट्रोल लेते हैं। इसके बाद डेटा चोरी की जाती है।

ऐसे होती है ठगी

सबसे पहले ठग पब्लिक चार्जिंग स्टेशन पर सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर इंस्टॉल करते हैं। इसके लिए वह भीड़ वाले इलाके जैसे कि रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट का चयन करते हैं। लोगों को लुभाने के लिए वे फ्री चार्जिंग का लेवल चिपका देते हैं। जैसे ही कोई यूएसबी केबल के माध्यम से मोबाइल चार्ज करता है तभी इंस्टॉल सॉफ्टवेयर डेटा चोरी कर लेता है। लोगों के मोबाइल से बैंकिंग से जुड़ी जानकारी, फोटो या पासवर्ड जैसे अहम चीज को चुराता है।

यह भी पढ़ें : साइबर सेल में दर्ज करवाया सचिन तेंदुलकर ने धोखाधड़ी का केस, जानें पूरा मामला

इस तरह रहे सुरक्षित

बताते चलें कि ऐसे चीजों से बचने के लिए आपको घर से ही मोबाइल चार्ज कर निकलने की जरूरत है। अगर बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है तो इसके लिए पावर बैंक का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्रयास करें कि मोबाइल लेटेस्ट ऑपरेटिंग टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा हो। अपने मोबाइल में मालवेयर डिलीट करने वाला ऐप को इंस्टॉल कर ले।


Share on