साइबर सेल में दर्ज करवाया सचिन तेंदुलकर ने धोखाधड़ी का केस, जानें पूरा मामला

Follow Us
Share on

Sachin Tendulkar Filed Criminal Case: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की लोकप्रियता आज भी करोड़ो देशवासियों के बीच देखनो को मिलती है। आज भी लोग सचिन तेंदुलकर की एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आते हैं। ऐसे में बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जो उनकी इस लोकप्रियता का गलत रूप से फायदा उठाते हुए नजर आते हैं।

New WAP

हाल ही में सचिन तेंदुलकर द्वारा मुंबई क्राइम ब्रांच के साइबर सेल में धोखाधड़ी के मामले में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि कई विज्ञापन एजेंसियां उनका फोटो उनका नाम और उनकी आवाज का गलत तरीके से उपयोग कर रहे हैं। इतना ही नहीं इन विज्ञापनों के झांसे में आकर लोग ठगी का शिकार भी हो रहे हैं।

आपको बता दें कि लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का नामी ग्रामीण लोगों के नाम फोटो और आवाज का उपयोग कर बड़ी संख्या में लोगों के साथ सभी करते हुए नजर आते हैं। ऐसे में सचिन तेंदुलकर ने उनके नाम फोटो और आवाज को उपयोग कर लोगों से ठीक करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

New WAP

सचिन तेंदुलकर की शिकायत के बाद साइबर सेल भी एक्टिव हो गया है। सचिन तेंदुलकर द्वारा शिकायत गुरुवार को दर्ज करवाई गई है। जानकारी के मुताबिक फेसबुक पर एक ऑयल कंपनी का विज्ञापन देखा गया था, जिसमें सचिन तेंदुलकर के फोटो, आवाज और नाम का उपयोग किया गया था। इतना ही नहीं इंस्टाग्राम पर भी इस तरह के विज्ञापन संचालित हो रहे हैं।

साइबर सेल में शिकायत के बाद अब कई धाराओं में मामला दर्ज करते हुए एक विज्ञापन चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि किसी के भी बिना परमिशन के आप फोटो आवाज और उनके नाम का इस तरह से उपयोग नहीं कर सकते हैं।


Share on