वानखेड़े में सिक्सर किंग बने राशिद खान, 10 गेंदों पर ठोके 60 रन

Follow Us
Share on

IPL 2023 MI vs GT: शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच IPL का 57वां काफी शानदार और रोमांचक मुकाबला खेला गया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए MI ने अपने होम ग्राउंड पर 218 रन का विशाल स्कोर गुजरात टाइटंस के सामने खड़ा किया।

New WAP

इस मैच मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने उन 49 गेंद का सामना करते हुए 103 रन की धमाकेदार पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत बेहद ही खराब रही और 55 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे। ऐसे में टीम को संभालने के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी डेविड मिलर मैदान पर डटे रहे उन्होंने अपनी इस पारी में 26 गेंदों पर 41 रन बनाए।

डेविड मिलर ने अपनी इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के भी लगाए। लेकिन टीम को मे जिताने के लिए तेजी से रन बनाने की जरूरत थी। ऐसे में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए करामाती खान के नाम से मशहूर राशिद खान जो कि अपनी गेंदबाजी के साथ अपनी बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने मैदान पर आते ही कोहराम मचा दिया और अपनी पारी में 10 छक्के लगाए।

राशिद खान ने एक समय तो पूरा मैच का रुख ही पलट दिया था उन्होंने केवल 32 गेंद का सामना करते हुए 79 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 10 छक्के और 3 चौके लगाए। राशिद खान की बल्लेबाजी देखकर लोगों को क्रिस गेल की याद आ गई। उन्होंने जिस तरह मैदान पर चौके-छक्के लगाए सब उनकी बल्लेबाजी देखकर हैरान रह गए, हालांकि उनकी विशाल पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी और मुंबई में इस मुकाबले को 27 रन से जीत लिया। राशिद खान नाबाद रहे।

New WAP


Share on