कृति सेनन के बाद कार्तिक आर्यन करेंगे सुशांत सिंह राजपूत का अधूरा सपना पूरा, इस बायोपिक में आएंगे नजर

Follow Us
Share on

Kartik Aaryan in Chandu Champion : कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म सत्य प्रेम की कथा (Satyaprem Ki Katha) ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा पैसा कमाया है। इसके पहले भी इस जोड़ी ने साल 2022 में भूल भुलैया 2 से दर्शकों को दीवाना किया था। फिल्म सत्य प्रेम की कथा की सफलता से फिल्म का पूरा स्टार कास्ट खुशियां मना रहा है जिसे सेलिब्रेट करने के लिए बीती रात एक डिनर का आयोजन किया गया था। फिल्म की सफलता के बीच कार्तिक आर्यन ने एक बड़ी घोषणा कर दी है।

New WAP

सत्य प्रेम की कथा के बाद कार्तिक आर्यन की एक और फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ है जिसका नाम है चंदू चैंपियन (Chandu Champion)। कार्तिक आर्यन ने अपने इस नए प्रोजेक्ट का ऐलान इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके दिया है जिसमें उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट को भी अनाउंस कर दिया है। आप सभी को बता दें कि फिल्म चंदू चैंपियन को सबसे पहले दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) करने वाले थे। लेकिन अब कार्तिक आर्यन उनके प्रोजेक्ट को पूरा करेंगे।

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड अभिनेत्री से प्रोड्यूसर बनी कृति सेनन, बिना गॉडफादर के हासिल किया मुकाम सुशांत को दिया ट्रिब्यूट

सुशांत सिंह राजपूत का सपना पूरा करेंगे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

सुशांत सिंह राजपूत ने साल 2016 में मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक करने के लिए हामी भरी थी। सुशांत में फिल्म को लेकर कहा था कि वह पेटकर की कहानी से इतने ज्यादा प्रभावित हुए हैं कि वह इस बायोपिक को करने के लिए तुरंत रेडी हो गए। आज जब कार्तिक आर्यन ने इस प्रोजेक्ट को लेकर जानकारी दी तो सुशांत के फैंस कार्तिक की तारीफ करने लगे। सुशांत सिंह राजपूत के फैंस को यह जानकर बेहद खुशी हो रही है कि कार्तिक आर्यन उनके हीरो का सपना साकार करेंगे।

New WAP

यह भी पढ़ें : सुशांत सिंह राजपूत के प्यार को लेकर अंकिता लोखंडे ने नेशनल टीवी पर कह दी ऐसी बात, फैंस ने सुनाई खरी-खोटी

जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि चंदू चैंपियन एक खिलाड़ी की भूमिका पर आधारित फिल्म रहेगी। चंदू चैंपियन में कार्तिक आर्यन को कई खेलों में कठोर प्रशिक्षण से होकर गुजरना होगा तभी वहां इस फिल्म को एक बेहतरीन बायोपिक बना पाएंगे। मुरलीकांत पेटकर पर आधारित यह फिल्म शारीरिक रूप से अक्षम सेना के दिग्गज खिलाड़ी पर आधारित है। मुरलीकांत पेटकर ने साल 1970 में राष्ट्रमंडल खेलों और साल 1972 में जर्मनी में पैरालंपिक खेलों के अंतर्गत स्वर्ण पदक हासिल किया था।


Share on