जुलाई माह में OTT पर दमदार एक्शन और थ्रिलर लेकर आ रही है ये वेब सीरीज और फ़िल्में, यह वीकेंड होगा ख़ास

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

July OTT web series and movies

OTT Movies And Web Series in July : जुलाई का यह सप्ताह मनोरंजन के लिए धूम मचाने वाला रहेगा क्योंकि इस हफ्ते ओटीटी पर एक से बढ़कर एक सीरीज और फिल्में रिलीज हो रही है। अपने सारे काम समय से पूरे कर दमदार मनोरंजन के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि इनमें से कुछ सीरीज और फिल्म का आप बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे। तो आइए आपको बताते हैं कि वह कौन-कौन सी वेब सीरीज और फिल्में है जो आपके इस सप्ताह को खास बनाने वाली है।

New WAP

ब्लाइंड (Blind)


सोनम कपूर अभिनीत फिल्म ब्लाइंड इस हफ्ते 7 जुलाई को जिओ सिनेमा पर दिखाई जाएगी। इस फिल्म में सोनम कपूर की अभिनय क्षमता को देखेंगे क्योंकि उनके फैंस इस फिल्म का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। यह फिल्म एक कुरियन फिल्म पर आधारित है जिसका डायरेक्शन सोम मखीजा ने किया है। सोनम कपूर अपने फिल्मी करियर में दूसरी बार एक नेत्रहीन पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाएंगे।

आईबी 71 (IB 71)


बॉलीवुड के सेलवेस्टर स्टैलॉन माने जाने वाले विद्युत जामवाल की फिल्म आईबी 71 भी 7 जुलाई को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर दिखाई जाएगी। यह फिल्म सिनेमाघरों में पहले ही दिखाई जा चुकी है जिसमें विद्युत जामवाल के अभिनय की काफी तारीफ हुई है। इस फिल्म में किसी भी प्रकार का फालतू ड्रामा और हद से ज्यादा एक्शन सीन नहीं दिखाए गए हैं और कहानी को संक्षिप्त रखा गया है जिस वजह से लोगों ने इसकी कहानी को काफी पसंद किया है।

स्वीट करम कॉफी (Sweet Kaaram Coffee)


अमेज़न प्राइम पर 6 जुलाई को स्वीट करम कॉफी सीरीज रिलीज हो रही है जिसे तमिल मलयालम तेलुगु कन्नड़ और हिंदी भाषा में आप देख सकते हैं। इस वेब सीरीज में अलग-अलग उम्र की या यूं कहें अलग-अलग जनरेशन की महिलाओं की कहानी को दर्शाया गया है।

New WAP

तरला (Tarla)


बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी की फिल्म तरला जोकि 7 जुलाई को g5 पर देखने को मिलेगी। इस फिल्म की कहानी देश की जानी-मानी शेफ तरला दलाल की बायोपिक है जिसमें सारी भाषणी ने तरला के पति का किरदार निभाया है।

वन अप (One Up)


लायंस गेट प्ले पर दिखाई जाने वाली फिल्म 1 और एक ऐसी लड़की की जिंदगी पर आधारित है जिसे अपने जीवन में हर समय ताने सुनने पड़ते हैं और इन तानों से तंग आकर वह वीडियो एक्सपोर्ट्स का गैंग बना लेती है प्ले स्टोर यह फिल्म 7 जुलाई को दिखाई जाएगी जिसमें रूबी रोस टेलर कार पेरेज मुख्य भूमिका निभाई है।

अधूरा (Adhura)


हॉरर कंटेंट पसंद करने वाले लोगों के लिए प्राइम वीडियो 1 हॉरर शो अधूरा लेकर आया है जो कि 7 जुलाई को रिलीज होगा। इस वेब सीरीज का निर्देशन अनन्या बनर्जी और गौरव चावला ने किया है। इस शो को वास्तविक बनाया गया है जिसमें मुख्य भूमिका रसिका दुग्गल इशाक सिंह राहुल देव जोआ मोरानी और किसी शंकर ने निभाई है।

google news follow button

Leave a Comment