अक्षय कुमार को बेहतर बताने पर भड़के अभिषेक बच्चन, मामला नेपोटिज़्म से है जुड़ा

Follow Us
Share on

अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया पर बहुत सक्रीय रहते है और अपनी विचार शेयर करते रहते है। अभिषेक बच्चन के विचार और जवाब वायरल होते रहते है। ऐसा की एक मामला सामने आया है जो की अक्षय कुमार से जुड़ा हुआ है। फिल्म एग्जिबिटर अक्षय राठी ने अक्षय कुमार की तारीफ करते हुए ट्वीट किया जो की जूनियर बच्चन साहब को पसंद नहीं आया, और अभिषेक के दिए गए जवाब को लेकर वो एक बार फिर ट्रोल होने लगे। यूजर्स को लगा की अभिषेक बच्चन अक्षय कुमार की तारीफ सहन नहीं कर पा रहे है। जबकि अभिषेक का कहने का ये मतलब बिलकुल भी नहीं था।

New WAP

अक्षय की तारीफ में किया था ट्वीट

अक्षय राठी जो की एक फिल्म एग्जिबिटर है उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा कि “कमाल है कि कैसे अक्षय कुमार एक पूरी फिल्म की शूटिंग को उस समय तक खत्म कर देते हैं, जब दूसरे सितारे एक छोटा सा शॉट करने में पूरा वक्त खत्म कर देते है, जबकि उन्हें इसमें एक छोटे से दृश्य में अभिनय करने की जरूरत होती है! और इतना ही नहीं, उनकी अधिकतर फिल्म बड़ी हिट बन जाती है! सभी अभिनेताओं को ‘योजना’ बेहतर बनाने की आवश्यकता है”!

अक्षय राठी के ट्वीट के तुरंत बाद अभिनेक ने नाराजगी जताई और कहा यह सही नहीं है हर इंसान अलग होता है। प्रत्येक व्यक्ति अलग अलग चीजों से प्रेरणा लेता है। उसी तरह प्रत्येक इंसान का काम करने का तरीका और गति काम या ज्यादा होती है।

अभिषेक ने दिखाया अपना काम

अभिषेक के जवाब पर एक यूजर ने लिखा की अगर कोई सही बात कहे तो उसकी हमें तारीफ करना चाहिए। मैं मंटा हु की आपको बुरा लग रहा है क्योकि आपके काम करने की गति धीमी है। जिसके जवाब में अभिषेक ने लिखा लॉक डाउन के समय मैंने भी काम किया है जिनमे 1 वेब सीरीज, 1 डॉक्यूमेंट्री और 3 फिल्में है। इन सभी को देखकर मुझे नहीं लगता की मेरे काम करने की गति धीमी है।

New WAP

हद तो तब हो गयी जब एक यूजर ने लिखा कि अभिषेक तो खुद नेपोटिज़्म की देन है और अक्षय का आकलन कर रहे है। फिर अभिषेक ने सफाई दी और कहा यहाँ कोई किसी का आकलन नहीं कर रहा साहब आपके अक्की भैया की काम के प्रति नैतिकता और व्यावसायिकता कमाल की है।


Share on