अपनी आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ से जिंदगी को जीना सिखा गये सुशांत सिंह राजपूत

Follow Us
Share on

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत आज हम सब लोगों के बीच नहीं हैं लेकिन अपने परिवार और प्रशंसकों के दिल में वो आज भी जिंदा है। सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी एक्टिंग और जिंदादिली से सभी के दिलों में एक विशेष जगह बना ली थी। सुशांत के लिए 24 जुलाई का दिन बहुत ही खास था हालांकि वह इस दिन हम लोगों के बीच में नहीं थे। यह वह दिन था जिस दिन सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा को ओटीटी हॉटस्टार पर प्रदर्शित किया गया। इस फिल्म को जब टीटी Hotsar पर प्रदर्शित किया गया तो इसे बिना कोई शुल्क लिए फ्री में दिखाया गया। दिल बेचारा के निर्देशक और निर्माताओं ने यह फैसला लिया था कि फिल्म को बिना कोई शुल्क लिए दिखाकर हम सुशांत सिंह को श्रद्धांजलि देंगे।

New WAP

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा को रिकॉर्ड तोड़ लोगो ने देखा। सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म उन लोगों को करारा जवाब थी जिन लोगों ने काबिलियत की बजाए भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दिया। ऐसे लोग जो चापलूसी में विश्वास रखते हैं या किसी बड़े स्टार के बेटे-बेटी, भाई या रिश्तेदार हैं उनके लिए सुशांत की फिल्म बहुत बड़ा सबक थी।

dil bechara2

दिल बेचारा फिल्म में सुशांत के एक्सप्रेशन और मुस्कुराते चेहरे को देखकर एक बार फिर लोगों की आंखें भर आई थी। दिल बेचारा फिल्म की अवधि 1 घंटा 40 मिनट थी लेकिन हर पल सुशांत ने अपनी मुस्कुराहट से सभी को बार-बार हंसने के लिए मजबूर किया। फिल्म देखने के बाद सुशांत के लिए लोगों का प्यार और बड़ा और उनको न्याय दिलाने की मांग फिर से तेज हो गई थी। फिल्म के अंतिम 15 मिनट इतने भावुक थे कि हर कोई भावुक हो गया। दिल बेचारा फिल्म The Fault In Our Stars का रूपांतरण है जिसमें कुछ बदलाव करके दिखाया गया है।

dil bechara1

दर्शको से मिली तारीफ

फिल्म दिल बेचारा में लोगों ने सुशांत की एक्टिंग को बहुत करीब से देखा। लोगों का कहना था कि सुशांत की फिल्म दिल बेचारा को Rating देना हमारे बस की बात ही नहीं है। फिल्म दिल बेचारा ने सभी दर्शकों से तारीफ बटोरी जिसमें शानदार कलाकारी, कहानी, डायरेक्शन, स्क्रीनप्ले और सबसे बढ़कर सुशांत सिंह राजपूत की इमोशन से भरी हुई एक्टिंग थी। लोगों ने कहा कि हम इस काबिल ही नहीं है कि इस फिल्म को स्टार देकर इसका मूल्यांकन कर सकें।

New WAP

dil bechara3

सुशांत सिंह राजपूत ने अपने छोटे-छोटे डायलॉग से फिल्म को भावुकता से भर दिया था। जिन लोगों ने भी यह फिल्म देखी वो कभी सुशांत की हंसी और उनकी मासूमियत भूल नहीं पाएंगे। आपको बता दें सुशांत सिंह राजपूत ने बिना टेक लिए फिल्म का टाइटल ट्रैक रिकॉर्ड किया था। बॉलीवुड का कोई भी दिग्गज अभिनेता या अभिनेत्री आज तक ऐसा नहीं कर पाया है इसलिए सुशांत सिंह राजपूत का जाना भारतीय सिनेमा के लिए बहुत बड़ी हानि है।


Share on