दिहाड़ी मजदूरी करने वाला व्यक्ति 60 साल की उम्र में बना मॉडल, फोटोशूट से इंस्टाग्राम पर मचा दी धूम

Follow Us
Share on

बदलते समय के साथ जिस तरह से आज हर तरफ टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है ऐसे में आम इंसान का भी रातों-रात फेमस होना आसान हो गया है। बता दें कि आज हर इंसान अपना समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ज्यादा देना पसंद करता है। ऐसे में आए दिन हमारे बीच बहुत से ऐसे लोगों के वीडियो और फोटो भी सामने आते रहते हैं। जो एक समय अपनी फूटी किस्मत के लिए खुद को दोषी समझा करते थे।

New WAP

daily wage worker mammikka keral

लेकिन एक वीडियो और फोटो ने किस तरह रातों-रात इन लोगों की किस्मत बदल दी इसका अंदाजा कोई भी नहीं लगा सकता। आज हमारे बीच बहुत से लोग ऐसे मौजूद हैं। जिन्होंने रातों-रात लोगों के बीच में और सोशल मीडिया माध्यम से बढ़ी लोकप्रियता बनाई है और आज उन्हें बड़ी मात्रा में पहचाना जाता है। आर्टिकल में जिस 60 वर्षीय दिहाड़ी मजदूरी करने वाले शख्स की बात करने जा रहे हैं।

उन्हें भी उनके पहचानने वाले एक गरीब के रूप में ही जाना करते थे। जिन्होंने उन्हें हमेशा मेली लूंगी और धोती में ही देखा था। लेकिन जब यह 60 वर्षीय मजदूर सूट-बूट पहन हाथ में एप्पल का आईपैड लेकर फोटोशूट करवाने निकला तो सभी की आंखें खुली की खुली रह गई। आज यह व्यक्ति इतना ज्यादा फेमस हो चुका है कि इंस्टाग्राम पर वीडियो सामने आते ही अब तक कई बार वीडियो को देखा जा चुका है।

60 वर्षीय मम्मिक्का को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। मम्मिक्का मूल रूप से केरल के कोझिकोड के रहने वाले है। जिन्होंने भी कभी सपने में नहीं सोचा था कि उनकी किस्मत बुढ़ापे में लोगों के बीच उन्हें इतना लोकप्रिय बना देगी। बता दें कि मम्मिक्का ने हाल ही में सूट बूट पहन कर हाथ में एप्पल का आईपैड रख शानदार फोटो शूट करवाया जिसे फोटोग्राफर द्वारा इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया जो अब धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।

New WAP

यह लोकल फोटोशूट मम्मिक्का के लिए बड़ी उपलब्धि बन गया है। आज सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी लोकप्रियता लोगों के बीच में बड़े स्तर पर बन गई है इतना ही नहीं उनके इस वीडियो और फोटो शूट को काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है। बता दें कि इस बारे में फोटोग्राफर “शारिक वायलिल” का कहना है कि जब उनके पास प्रोजेक्ट को लेकर काम आया तो उनके जेहन में सबसे पहले व्यक्ति मम्मिक्का थे और वे उनकी उम्मीद तक पूरे खरे भी उतरे आज वे काफी पॉपुलर हो चुके हैं।

जिस तरह से उन्होंने शूटिंग करते वक्त पोज दिए हैं सभी उनके इस उम्र में कायल हो गए हैं। आज उनका खुद का सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पेज है जिसे बड़ी मात्रा में फॉलोअर्स देखने को मिलते हैं इतना ही नहीं वह अपने क्षेत्र के अब जाने-माने कलाकार भी बन चुके हैं। मजदूरी करने वाले व्यक्ति को रातों-रात स्टार बनाने का काम आशिक फुआद और शबीब वायलिल ने किया जिन्होंने उनका मेकओवर किया था।


Share on