21 साल के युवा प्लेयर ने दिग्गजों को छोड़ा पीछे, IPL में ठोका इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक

Follow Us
Share on

Yashasvi Jaiswal Fastest Fifty In IPL History: इंडियन प्रीमियर लीग जिसे T20 फॉर्मेट सबसे बड़ा क्रिकेट महाकुंभ में मारा जाता है, जिसमें सभी टीमें एक ट्रॉफी के लिए आपस में भिड़ती हुई नजर आ रही है। आईपीएल कैसा फॉर्मेट है, जहां पर हर साल एक से बढ़कर एक युवा प्रतिभा देखने को मिलती है।

New WAP

बता दें कि IPL की शुरुआत के बाद से अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कई शानदार खिलाड़ी टीमों को मिल हैं। IPL क्रिकेट का ख्वाब देखने वाले युवा खिलाड़ियों की जिंदगी को बदलने का एक बड़ा फॉर्मेट बन चुका है। अब तक कई युवा खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में आईपीएल के माध्यम से पहुंच चुके हैं।

पिछले 16 वर्षों से लगातार हो रहे IPL में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी भारतीय टीम को भी मिले हैं। ऐसे में IPL के 16वें सत्र में भी एक खिलाड़ी लोगों के बीच में काफी चर्चाओं का विषय बना हुआ है, जिसने अपनी शानदार बल्लेबाजी से बड़े-बड़े क्रिकेटरों को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल बात कर रहे हैं राजस्थान रॉयल्स की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजी करने वाले यशस्वी जयसवाल की

21 साल के युवा खिलाड़ी ने लोगों के बीच में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है। यशस्वी जयसवाल के बल्ला आईपीएल के 16 सत्र में खूब चलता हुआ नजर आ रहा है उनके द्वारा अभी तक 12 पारियों में 575 रन निकल चुके हैं। इस दौरान उनकी काफी आक्रमक बल्लेबाजी भी देखने को मिली है। उनका स्ट्राइक रेट 200 से ज्यादा का देखने को मिल रहा है।

New WAP

ऐसे में गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ खेले गए मुकाबले में यशस्वी जयसवाल का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। उन्होंने IPL इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा। बता दें कि, उन्होंने 13 गेंद पर 50 रन ठोक दिए और युवराज सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ने से एक कदम पीछे रह गए। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने सबको हैरान कर दिया है।

यशस्वी जयसवाल ऐसा कारनामा करने वाले आईपीएल इतिहास के पहले बल्लेबाज बन गए हैं इतना ही नहीं उन्होंने केकेआर के सामने 98 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 5 छक्के भी लगाए। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने केवल 47 गेंद का सामना किया। यशस्वी जयसवाल ने तूफानी पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट से हरा दिया। यशस्वी की विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर जमकर तारीफ की। विराट ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कहा, ” वाह, यह ऐसी बेहतरीन बल्लेबाजी है, जो मैंने पिछले कुछ समय में देखी है।


Share on