Fastest Fifty in IPL, Yashasvi Jaiswal Record: गुरुवार को IPL में 56 वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में RR के सामने 150 रन का लक्ष्य रखा था, वहीं इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम की शुरुआत काफी ताबड़ तोड़ रही।
बता दें कि युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने आक्रमक पारी खेलते हुए 13 गेंद पर IPL इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा। इतना ही नहीं उन्होंने इस मुकाबले में 47 गेंद पर 98 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 5 छक्के भी लगाए। यशस्वी के बल्ले से ऐसे रन बरस रहे थे मानो उनके अंदर युवराज सिंह की आत्मा आ गई हो।
गौरतलब है कि युवराज सिंह के नाम क्रिकेट इतिहास की सबसे फास्ट अर्धशतक का रिकॉर्ड है। युवी ने 12 गेंद पर 50 रन पूरे कर दिए थे यहां यशस्वी जयसवाल 13 गेंद पर 50 रन ठोक चुके हैं। उन्होंने IPL इतिहास में बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है उनके बल्ले से काफी आक्रमक बल्लेबाजी देखने को मिल रही है। उन्होंने एक बार फिर युवराज सिंह की यादों को ताजा कर दिया है।
इतना ही नहीं यशस्वी जयसवाल ऐसा कारनामा करने वाले IPL इतिहास के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। यशस्वी जयसवाल की तूफानी पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट से हरा दिया। इतना ही नहीं इस मुकाबले को राजस्थान रॉयल्स ने 13.1 ओवर में ही प्राप्त कर लिया।