40.1 C
New Delhi
Friday, June 9, 2023
spot_img

यशस्वी जयसवाल में दिखी युवराज सिंह की झलक, 13 गेंद पर ठोके 50 रन, IPL में बना दिया महारिकॉर्ड

Fastest Fifty in IPL, Yashasvi Jaiswal Record: गुरुवार को IPL में 56 वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में RR के सामने 150 रन का लक्ष्य रखा था, वहीं इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम की शुरुआत काफी ताबड़ तोड़ रही।

New WAP

बता दें कि युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने आक्रमक पारी खेलते हुए 13 गेंद पर IPL इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा। इतना ही नहीं उन्होंने इस मुकाबले में 47 गेंद पर 98 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 5 छक्के भी लगाए। यशस्वी के बल्ले से ऐसे रन बरस रहे थे मानो उनके अंदर युवराज सिंह की आत्मा आ गई हो।

गौरतलब है कि युवराज सिंह के नाम क्रिकेट इतिहास की सबसे फास्ट अर्धशतक का रिकॉर्ड है। युवी ने 12 गेंद पर 50 रन पूरे कर दिए थे यहां यशस्वी जयसवाल 13 गेंद पर 50 रन ठोक चुके हैं। उन्होंने IPL इतिहास में बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है उनके बल्ले से काफी आक्रमक बल्लेबाजी देखने को मिल रही है। उन्होंने एक बार फिर युवराज सिंह की यादों को ताजा कर दिया है।

इतना ही नहीं यशस्वी जयसवाल ऐसा कारनामा करने वाले IPL इतिहास के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। यशस्वी जयसवाल की तूफानी पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट से हरा दिया। इतना ही नहीं इस मुकाबले को राजस्थान रॉयल्स ने 13.1 ओवर में ही प्राप्त कर लिया।

New WAP

google news follow button

DeepMeena
DeepMeenahttps://viralsandesh.com/author/deepmeena/
मीडिया क्षेत्र में 5 सालों का अनुभव प्राप्त है। शुरुआती दौर में नवभारत न्यूज़ पेपर और लोकस्वामी न्यूज़ पेपर में कार्य किया। यहां से कंटेंट का नॉलेज लेने के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कुछ समय तक रिपोर्टिंग की। रिपोर्टिंग का नॉलेज लेने के बाद खबर मध्यप्रदेश और घमासान डॉट कॉम में कंटेंट राइटिंग का काम किया। वहीं विगत 3 वर्षों से निरंतर viralsandesh.com के लिए कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हूं, जिसमें वायरल खबरें, लेटेस्ट खबरें, बॉलीवुड खबरें, स्पोर्ट्स खबरें, ऑटोमोबाइल खबरें, टेक्निकल खबरें आदि खबरों पर लिखने का कार्य कर रहा हूं

Related Articles

Stay Connected

340,719FansLike
3,667FollowersFollow
20FollowersFollow

Latest Articles