1.25 Crore ka Laddu : 1.25 करोड़ में नीलाम हुआ गणपति का लड्डू, बेहद खास है इसके पीछे की वजह, कौन है खरीददार

Follow Us
Share on

1.25 Crore ka Laddu : गणेश उत्सव के दौरान हैदराबाद में गणपति के एक लड्डू की कीमत 1.25 करोड रुपए हैं। जी हां इस लड्डू की नीलामी हुई है और इसके नीलामी बालापुर पंडाल से हुई है। यहां पर पिछले साल एक 21 किलो का लड्डू 27 लख रुपए में बिका। इस लड्डू को तुर्कयमजल के दसारी दयानंद रेड्डी ने खरीदा। पिछले साल की तुलना में इस साल लड्डू की कीमत तीन गुना है। 2022 में विलर बिल्डर ने वेन्गेटी लक्ष्मा रेड्डी इस लड्डू को 2400000 में खरीदा था।

New WAP

हैदराबाद में 1.25 Crore ka Laddu बिका

इस बार भगवान गणेश का लड्डू 1.25 करोड रुपए में बिका और इसको खरीद कर दयानंद रेड्डी बेहद खुश दिखे। पिछले साल लड्डू की खरीदारी में वह दूसरे नंबर पर थे और उन्हें लड्डू खरीदने का सौभाग्य नहीं मिल पाया।

उन्होंने कहा कि इस बार उन पर बप्पा की कृपा बरसी है और उन्हें लड्डू खरीदने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।उन्होंने कहा कि मैं यह लड्डू अपने माता-पिता को दूंगा। 36 भक्तों ने लड्डू के लिए बोली लगाई थी जिसमें दयानंद रेड्डी ने 1.25 करोड रुपए देकर लड्डू खरीद लिया।

यह भी पढ़ें : इस दिन से शुरू होने वाला है शारदीय नवरात्रि, जानिए क्या है कलश स्थापना और पूजा का शुभ मुहूर्त

New WAP

जानिए हर साल नीलम होता है लड्डू?

हैदराबाद के बालापुर गणेश पंडाल में हर साल गणेश जी का लड्डू नीलाम किया जाता ह। अभी से 29 साल पहले 1994 से यह प्रथा शुरू की गई थी। पहले साल लड्डू 450 रुपए में खरीदा गया था। साल 2021 में गणेश जी का लड्डू 81लाख रुपए में बिका था।

इस पंडाल में गणेश जी के लड्डू को खरीदने के लिए लाखों की संख्या में भक्त शामिल होते हैं। गणेश जी के लड्डू की बोली लगाई जाती है और उसके बाद जो सबसे ज्यादा पैसा देता है उन्हें लड्डू मिलती है।


Share on