Yulu Wynn Electric Scooter : बिना चाबी और बिना लाइसेंस के दौड़ेगी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर! मात्र 56 हजार में Ola की धाक मिटा देगा

Follow Us
Share on

Yulu Wynn Electric Scooter : भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। कहीं ऐसी कंपनियां है जो कम रेट में भरपूर फीचर्स वाले स्कूटरों को लांच कर रही है। ऐसे में अब हाल ही में ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच हुई है जिसकी कीमत काफी अच्छी है और फीचर्स जबरदस्त है।

New WAP

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम है युलु व्यान (Yulu Wynn Electric Scooter)। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने अभी कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में एंट्री मारी है। किसी तबियत कम बजट में मार्केट में उतर गया है ताकि हर वर्ग के लोग इसे आसानी से खरीद सके। टीचर से लेकर लुक तक बाकी स्कूटर के तुलना में शानदार है। आईए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में विस्तार से।

युलु व्यान (Yulu Wynn Electric Scooter) के फीचर्स

आपको बता दे कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई आधुनिक फीचर्स मिल रहे हैं। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, एलइडी डिस्पले,वन टच सेल्फ स्टार्ट, रिमोट अनलॉक डिजिटल कंसोल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, साइड मिरर ट्यूबलेस टायर मेटल एलॉय व्हील जैसे दमदार फीचर्स मिल रहे हैं।

इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और मोटर होंगे शानदार

YULU WYNN Electric SCOOTER मैं आपको बेहतर राइटिंग एक्सपीरियंस के लिए 1.4 किलोवाट की लिथियम आयन बैटरी दिया गया है। वहीं इसके साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250 वाट के BDCL मोटर का इस्तेमाल किया गया है।

New WAP

Also Read : 5 रु/किमी में तय होगा 25 किमी का सफर, बाइक और ऑटो से भी सस्ती ओला सर्विस हुई लांच, अन्य शहरों में होगी शुरू

युलु व्यान Electric SCOOTER की स्पीड और रेंज

आपको बता दे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दमदार बैटरी की मदद से यह सिंगल चार्ज में 83 किलोमीटर का रेंज कर कर सकती है। इसके अलावा अपने पावरफुल मोटर की मदद से स्कूटर 25 किलोमीटर प्रति घंटे के टॉप स्पीड पकड़ सकती है।YULU WYNN Electric SCOOTER की कीमत मात्र 55555 रुपए है। यह आपको मार्केट में आसान कीमतों में मिल जाएगा।


Share on