Ambani Buys Candy Brand : अब बच्चों की मनपसंद टॉफी बेचने वाले हैं Mukesh Ambani, खरीद लिया 82 साल पुरानी इस कंपनी को

Follow Us
Share on

Ambani Buys Candy Brand : भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी ने एक और कंपनी को खरीद लिया है। रिलायंस रिटेल वेंचर्स की FMCG कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने रावल गांव शुगर फार्म के कन्फेक्शनरी बिजनेस को खरीदा है। यह डील 27 करोड रुपए में की गई है। इस डील के अनुसार इस कंपनी के ट्रेड मार्क्स रेसिपीज और इंटेलेक्चुअल राइट्स ऑफ़ रिलायंस इंडस्ट्रीज (Ambani Buys Candy Brand) के पास आ गए हैं। रावलगांव ने शुक्रवार को एक्सचेंज फीलिंग में इस बात की जानकारी दी।

New WAP

कारोबारी वालचंद हीराचंद ने 1933 में महाराष्ट्र के नासिक जिले के रावलगांव में एक शुगर मिल की स्थापना की थी। 1942 में इस कंपनी के द्वारा रावल गांव ब्रांड से टॉफी बनाने का काम शुरू हुआ और कंपनी के पास पान पसंद मांगो फूड और कॉफी ब्रेक जैसे नो ब्रांड है।

पान पसंद, मैंगो मूड और कॉफी ब्रेक ब्रांड ख़रीदा

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स अधिग्रहण और पार्टनरशिप के जरिए तेजी से अपना विस्तार कर रहा है। रावलगांव की अधिग्रहण से उसके FMCG पोर्टफोलियो का विस्तार किया जाएगा। कंपनी के पास पहले से ही कैंप पर ट्रॉफी मान और RASKIK जैसे ब्रांड्स है। FMCG कंपनियों में कंज्यूमर मार्केट में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा कब जाने में लगी है। ज्यादा से ज्यादा पहुंच बनाने के लिए वह दूसरे कंपनियों को हथियाने में लगी हुई है।

Also Read : पेटीएम यूजर्स को आरबीआई की खबर ने दी बड़ी राहत लिया बड़ा फैसला, दूर हो गए सारे भ्रम

New WAP

झनकारो का कहना है कि संगठित और संगठित इंडस्ट्री प्लेयर्स की तरफ से कंपटीशन बढ़ाने की वजह से रावल गांव का मार्केट का शेर घट रहा था। यही वजह था कि कंपनी के द्वारा अपने कन्फेशनरी बिजनेस को बेचने का फैसला किया गया। अभिषेक मुकेश अंबानी के द्वारा खरीद लिया गया है और उम्मीद है कि इसके शेयर में एक बार फिर से बड़ा उछाल देखने को मिलेगा।


Share on