Tatkal Ticket Master List : इस तरह बुक करें ट्रैन में टिकट तो मिनटों में मिलेगा कंफर्म टिकट, बेहद आसान है बुकिंग का तरीका

Follow Us
Share on

Tatkal Ticket Master List : जब भी हम ट्रेन में यात्रा करते हैं तो उसके कई महीने पहले हम ट्रेन का कंफर्म टिकट बुक कर लेते हैं ताकि हमें परेशानी ना हो। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमें इमरजेंसी में कहीं जाना पड़ता है और ऐसे में हमें कंफर्म सीट को लेकर चिंता सताने लगती है।

New WAP

आज हम आपको बताएंगे कैसे इमरजेंसी में आपको कंफर्म टिकट मिलेगा। इमरजेंसी जैसी स्थिति के लिए रेलवे करंट टिकट की सुविधा देता है और ऐसे में आप ट्रेन निकलने के कुछ समय पहले ही कंफर्म टिकट बुक (Tatkal Ticket Master List) कर सकते हैं। जानते हैं इसके बारे में डिटेल्स…..

इस तरह करें करंट टिकट बुक

करंट टिकट ट्रेन खुलने के कुछ समय पहले जारी किया जाता है। कई बार ऐसा होता है की ट्रेन में बर्थ खाली रह जाता है और ऐसे मैं ट्रेन निकलने से तीन-चार घंटे पहले आपको करंट टिकट आईआरसीटीसी के साइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। लेकिन जानकारी के लिए बता दे करंट टिकट अभी मिलेगा जब ट्रेन में कोई बर्थ खाली हो। सबसे बड़ी बात है की करंट टिकट सामान्य टिकट के तुलना में ₹10 सस्ते में मिल जाता है।

Also Read : पेटीएम यूजर्स को आरबीआई की खबर ने दी बड़ी राहत लिया बड़ा फैसला, दूर हो गए सारे भ्रम

New WAP

जानिए नॉर्मल और तत्काल टिकट में क्या होता है फर्क

तत्काल टिकट बुकिंग एक प्रीमियम सुविधा होती है जिसमें आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ता है तभी आपको कंफर्म टिकट मिलती है। इसे रेलवे द्वारा निर्धारित समय पर बुक कराया जाता है और इसके लिए आपसे एक्सट्रा चार्ज भी लिया जाता है। लेकिन करंट टिकट की स्थिति में ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है। करंट टिकट का उद्देश्य होता है कि जो भी ट्रेन में सीट बच जाती है उसे यात्रियों के लिए उपलब्ध कराना। तत्काल टिकट आप 2 जगह से बुक कर सकते हैं, तत्काल टिकट स्टेशन और ऑनलाइन दोनों जगह बुक हो सकती है।


Share on