Yadea और Porsche ने मिलकर पेश किया स्टाइलिश स्कूटर, जो देगा 2.5 सेकेंड में 0-48km/h की रफ्तार

Follow Us
Share on

Yadea VF F200 : भारती इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में इन दिनों नए वाहनों की झड़ी लगी हुई है हर दिन कोई कंपनी अपना दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रही है। लेकिन आज भी अपनी स्पीड और क्षमता के कारण दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन नौजवानों को आकर्षित नहीं कर पा रहा है। आपने भी अगर दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन की सवारी की होगी तो आपको भी इंजन से चलने वाली दो पहिया वाहनों के मुकाबले गति से समझौता करना पड़ा होगा।

New WAP

भारतीय बाजार में उपलब्ध दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन की कमी को देखते हुए ही Yadea ने एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की घोषणा की है जिसका मॉडल है VF F200। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसे Yadea ने सुपर लग्जरी कार निर्माता कंपनी पोर्शे (Porsche) के साथ मिलकर बनाया है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 128 किलोमीटर की दूरी तय कर लेगा। हालाकी अधिकारिक तौर पर इसकी कीमतों का खुलासा अभी भी नहीं हुआ है लेकिन अनुमान यह है कि पोर्शे (Porsche) कंपनी का साथ होने के कारण इसकी कीमतें भी प्रीमियम होगी।

यह भी पढ़ें : वाहनों के Tyre पर क्यों लगे होते हैं ये रबर के ‘कांटे’, आज जान लीजिए इनका नाम और काम

125CC फ्यूल इंजन जितनी है क्षमता

Yadea VF F200 इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन में भी पोर्शे (Porsche) का असर दिखता है और कंपनी का यह दावा है कि L3e कैटेगरी में यह एक शक्तिशाली इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। Yadea VF F200 इलेक्ट्रिक स्कूटर भी 125 सीसी फ्यूल इंजन पर चलने वाले मोटरसाइकिल की तरह ही प्रदर्शन करेगा। हालांकि इसका निर्माण इलेक्ट्रिक वाहनों के रेगुलेटर्स के अंतर्गत ही किया गया है जो कि इसके प्रदर्शन को थोड़ा सीमित भी रखेगा।

New WAP

यह भी पढ़ें : अब एक ही गाड़ी में ले Scorpio और Thar का मजा, आ रही है Mahindra Baaz, फीचर्स भी है एडवांस

Yadea VF F200 में 11 किलोवाट का इलेक्ट्रिक मोटर लगा हुआ है जोकि 14.7 हॉर्स पावर का पिकअप पावर प्रदान करता है जिससे कि पूरी रेंज के साथ पावर का उत्पादन होगा। इस इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन में लगी इलेक्ट्रिक मोटर से 236 एनएम का टॉर्क जनरेट होगा जो कि इसकी शक्ति को दुगना कर देती है। Yadea VF F200 की अधिकतम स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह 0 से 48 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 2.5 सेकंड का समय ही लेगी।


Share on