WTC Final: OUT होकर भी विराट ‘कीर्तिमान’ बना गए विराट कोहली, ऐसा करने वाले बने दुनिया के दूसरे बल्लेबाज

Follow Us
Share on

Virat kohli World Test Championship Record: इंग्लैंड के ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मुकाबले को लेकर ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच घमासान मुकाबला चल रहा है। बता दें कि, आज फाइनल डे है और भारत को 258 रनों की जरूरत है। अब तक भारत 195 रन 5 विकेट खोकर खेल रही है। मैदान पर भारतीय टीम के जांबाज खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे और केसी भरत पारी को संभालते हुए नजर आ रहे हैं।

New WAP

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन अपनी पारी को 280 रनों पर घोषित कर दिया था। जिसके बाद भारतीय टीम को जीत के लिए 444 रन का लक्ष्य मिला था। 14 दिन का खेल खत्म होने तक विराट कोहली 44 रन पर खेल रहे थे। वहीं अजिंक्य रहाणे 20 रन बनाकर नाबाद लौटे पांचवे दिन की शुरुआत में भारत को लगातार दो झटके मिले विराट कोहली 49 रन बनाकर आउट हुए।

लेकिन इसके बाबजूद विराट कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने में सफल रहे हैं। उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर और राहुल ड्रेविड के एक खास रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। बता दें कि, विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में 2000 रन पूरे कर चुके हैं। इसके साथ ही विराट ने सभी फॉर्मेट में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 5000 रन का आंकड़ा छू लिया है।

इतना ही नहीं आउट होने से पहले विराट कोहली महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। ICC के नॉकआउट मुकाबले में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार नॉकआउट मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम शामिल हैं।

New WAP


Share on