WTC Final 2023: रोहित शर्मा की एक गलती ने तोड़ दिया करोड़ों भारतीयों का दिल, कंगारूओं के हाथ मिली 209 रन से हार

Follow Us
Share on

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के ओवल में 7 जून से खेला जा रहा था। जिसका आज पांचवा और निर्णायक दिन था। ऐसे में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को 280 रन 97 ओवर में बनाने थे और मैदान पर विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे मौजूद थे।

New WAP

ऐसे में माना जा रहा था कि दोनों खिलाड़ी काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए इस मैच को आगे तक ले जाएंगे। लेकिन एक के बाद एक विकेट गिरने के चलते भारतीय टीम का सपना एक बार फिर टूट चुका है और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 209 रन से हार का सामना करना पड़ा है।

जानकारी के लिए बता दें कि टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम को वेटिंग पर बुलाना भारतीय टीम के लिए सबसे गलत डिसीजन साबित हुआ ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए। जवाब में उतरी भारतीय टीम केवल 296 रन पर ही ऑल आउट हो गई।

इसके बाद अपनी दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया ने 280 रन पर अपनी पारी को घोषित कर दिया वह भारतीय टीम को 444 रन का विशाल लक्ष्य दिया। चौथे दिन भारत ने 3 विकेट खोकर 163 रन बना लिए थे वहीं पांचवें दिन की शुरुआत में ही भारत को पहला झटका विराट कोहली के रूप में लगा उन्होंने उन 49 रन बनाए।

New WAP

इसके बाद जडेजा भी रास्ते में चलते बने इतना ही नहीं अजिंक्य रहाणे 42 रन की पारी खेलकर आउट हो गए किसी के साथ भारत का सपना एक बार फिर टूट गया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में उन्हें आस्ट्रेलिया के हाथों 209 रन से हार का सामना करना पड़ा।


Share on