Women Entrepreneur Success Story : यूपी से ₹500 लेकर दिल्ली आई कृष्णा यादव ने शुरू किया बिजनेस आज है 7 करोड़ का टर्नओवर, रोचक है कहानी

Follow Us
Share on

Women Entrepreneur Success Story : आज के समय में हर किसी का सपना होता है कि वह कुछ ऐसा काम करें जिससे उसे बहुत बड़ी पहचान मिल सके। आज के समय में अधिकतर लोग मार्केट में बिजनेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन बहुत कम लोग ही सफल होते हैं। देखा देखी बिजनेस शुरू करने वाले कभी सफल नहीं हो पाते हैं और ऐसे में उनका काफी परेशानी भी बढ़ जाता है। बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए पैसा और यूनीक आइडिया का जरूरत पड़ता है।

New WAP

₹500 की उधारी लेकर पहुंची थी दिल्ली

लेकिन बुलंदशहर की एक महिला ने दिल्ली जाकर ₹500 में बिजनेस शुरू किया और वह बिजनेस इतना सफल हुआ कि आज वह करोड़ों रुपए की कमाई करती है। इस महिला का नाम कृष्णा यादव (Women Entrepreneur Success Story) है जो दिल्ली के नजफगढ़ में रहती है और उनका जन्म यूपी में हुआ था।

कृष्ण के पति का नाम गोवर्धन सिंह यादव है और उनका गाड़ी का बिजनेस था जो की बुरी तरह से फ्लॉप हो गया। इसके बाद उनके परिवार को देनदारों के ताने सुनने पड़ते थे जिसकी वजह से वह नौकरी करने के लिए दिल्ली चली गई।

कृष्ण यादव ने कहा कि वह देनदारों के तानों से तंग आकर ₹500 उधार लेकर दिल्ली आ गई और सड़क के किनारे टेबल लगाकर देबो में अचार बनाने की शुरुआत की। शुरुआत में उनके इस बिजनेस को ज्यादा सफलता नहीं मिली लेकिन कृष्ण यादव ने हार नहीं मानी और मुश्किलों से लड़ती रही। पहले मात्र दो लोग ही काम करते थे लेकिन अभी चार लोग मिलकर इस बिजनेस को चलते हैं और अप्रत्यक्ष रूप से भी हजारों महिलाएं इससे प्रभावित होती है।

New WAP

Also Read : नितिन गडकरी से कई गुना ज्यादा पैसा कमाती है पत्नी कंचनताई, जानिए नितिन गडकरी का नेटवर्थ

कृष्ण यादव ने कहा कि किसानों को वह उच्च गुणवत्ता वाले बी देकर खुद सब्जियां उगवती है और इन सब्जियों का इस्तेमाल करके वह अचार बनती है। कृष्ण ने कहा कि जब वह दिल्ली आई थी तो काम के तलाश में काफी भटकी और उसके बाद दूरदर्शन का कृषि दर्शन चैनल देखकर उसका दिमाग बदल और उन्होंने यह बिजनेस शुरू कर दिया। आज कृष्णा करोड़ों रुपए कम आती है।


Share on